facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

BCCI ढूंढ रहा टीम इंडिया के लिए नया लीड स्पॉन्सर, 16 सितंबर तक मांगी बोलियां; एशिया कम में जर्सी रहेगी सूनी

चूंकि बोली जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर है, ऐसे में यह लगभग तय है कि एशिया कप 2025 में भारत बिना लीड स्पॉन्सर के खेलेगा

Last Updated- September 02, 2025 | 7:19 PM IST
BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए बोली प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने “प्रतिष्ठित कंपनियों” को 2 सितंबर से 16 सितंबर के बीच आवेदन देने के लिए बुलाया है। सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 को लागू करने के बाद तमाम रियल मनी गेम पर बैन लग गया। इससे इस सेक्टर की लीडिंग गेमिंग कंपनी ड्रीम11 का ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग धंधा भी बंद हो गया और उसने टीम इंडिया के स्पॉन्सर से कदम पीछे खींच लिए थे।

लॉन्ग टर्म कमर्शियल पार्टनरशिप के लिए तलाश जारी

2 सितंबर को पब्लिश किए गए आमंत्रण में स्पष्ट किया गया है कि BCCI एक लॉन्ग टर्म कमर्शियल पार्टनरशिप की तलाश में है, जो आगामी एशिया कप से आगे जाकर 2027 के ODI वर्ल्ड कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंट तक चले। 28 अगस्त को अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में हुई आपातकालीन एपेक्स काउंसिल बैठक में बोर्ड ने यह जोर दिया कि वह केवल एशिया कप (9 सितंबर से शुरू) के लिए ब्रांडिंग के उद्देश्य से जल्दबाजी में किसी स्पॉन्सर के साथ समझौता नहीं करेगा।

साथ ही, महिला राष्ट्रीय टीम 30 सितंबर से अपने घरेलू वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी, जिससे BCCI के लिए उपयुक्त लीड स्पॉन्सर खोजने की प्रक्रिया और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

चूंकि बोली जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर है, ऐसे में यह लगभग तय है कि एशिया कप 2025 में भारत बिना लीड स्पॉन्सर के खेलेगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अपनी मुहिम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू करेगा। वहीं, हमेशा चर्चा में रहने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

Dream11 की डील खत्म हुई

Dream11 का तीन साल का करार, एक साल पहले ही अचानक समाप्त हो गया। इस डील की जिसकी कीमत 2023–26 के लिए 44 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹358 करोड़) थी। रियल मनी गेमिंग कंपनियों पर लगी पाबंदी ने बोर्ड के पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बोर्ड की स्थिति स्पष्ट की:

सैकिया ने कहा, “हमारा रुख बहुत स्पष्ट है। सरकारी नियमों के लागू होने के कारण BCCI Dream11 या किसी अन्य गेमिंग कंपनी के साथ अपने स्पॉन्सर संबंध को जारी नहीं रख सकता। नई पाबंदियों के तहत ऐसा करने का कोई अवसर नहीं है और Dream11 के साथ हम एक रोडब्लॉक का सामना कर रहे हैं।”

इस समाप्ति के बाद भारत की पुरुष और महिला टीमों के पास व्यस्त घरेलू कैलेंडर के दौरान कोई लीड स्पॉन्सर नहीं बचा है।

बोलीदाता के लिए पात्रता मानदंड

एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) दस्तावेज में कड़े वित्तीय और नैतिक पात्रता नियम तय किए गए हैं:

फाइनेंशियल आवश्यकताएं

  • पिछले तीन ऑडिटेड वर्षों में औसत टर्नओवर ₹300 करोड़ होना चाहिए, या
  • पिछले तीन ऑडिटेड वर्षों में औसत नेट वर्थ ₹300 करोड़ होना चाहिए।
  • फिट एंड प्रॉपर पर्सन नियम
  • धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध या नैतिक अपराधों के लिए कोई सजा नहीं होनी चाहिए।
  • BCCI के नियमों के अनुसार किसी भी तरह का हित संघर्ष नहीं होना चाहिए।
  • दो साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराध में जेल नहीं जाना चाहिए।
  • RBI के अनुसार जानबूझकर डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • व्यक्ति की ईमानदारी सिद्ध हो और अच्छी प्रतिष्ठा होनी चाहिए।

अयोग्य बोलीदाता

  • ऐसी कंपनियां जो ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी या जुआ में शामिल हैं।
  • क्रिप्टोकरेंसी बिजनेस।
  • ऐसे संगठन जो शराब, तंबाकू, पोर्नोग्राफी या सरोगेट ब्रांडिंग जैसी बैन कैटेगरी से जुड़े हों।

BCCI ने कुछ ऐसे कैटेगरी को भी ब्लॉक कर दिया है जहां पहले से ही स्पॉन्सरशिप राइट्स हैं। इनमें स्पोर्ट्सवियर, बैंक और एनबीएफसी, कोल्ड बेवरेज, घरेलू उपकरण और बीमा शामिल हैं।

अहम तारीखें

  • आमंत्रण जारी: 2 सितंबर, 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 16 सितंबर, 2025

नए लीड स्पॉन्सर की तलाश संवेदनशील समय पर हो रही है। लगातार बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। एशिया कप बस एक सप्ताह में शुरू हो रहा है। इसके बाद इस महीने के अंत में घरेलू मैदान पर महिला ODI वर्ल्ड कप खेला जाएगा। एशिया कप के दौरान स्पॉन्सर नहीं होने की संभावना है। लेकिन बोर्ड का ध्यान ईमानदारी और लॉन्ग टर्म स्थिरता पर है, जो उसकी कमर्शियल स्ट्रैटेजी में बदलाव दिखाता है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत का क्रिकेट ब्रांड, जो दुनिया में बेजोड़ है, गेमिंग और फिनटेक से बाहर नए सेक्टर्स की रुचि खींच पाएगा। नियमों की पाबंदियों ने प्रतियोगिता के क्षेत्र को सीमित कर दिया है।

First Published - September 2, 2025 | 5:20 PM IST

संबंधित पोस्ट