मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया (South Korea) ने गुरुवार को यहां एक करीबी मैच में जापान (Japan) को 2-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत की।
रियोमा ओओका ने छठे मिनट में टूर्नामेंट का पहला गोल करके जापान को बढ़त दिलाई लेकिन चेओलियन पार्क ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। इस तरह से दोनों टीम मध्यांतर तक 1-1 से बराबरी पर थी।
Also read: Asian Champions Trophy के जरिए एशियाई खेलों की तैयारी को पुख्ता करने उतरेगी भारतीय टीम
जंग हू किम ने तीसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में गोल करके दक्षिण कोरिया को बढ़त दिलाई जो उसने आखिर तक बरकरार रखी। इसके बाद जापान ने लगातार हमले किए लेकिन दक्षिण कोरियाई रक्षकों ने अच्छी तरह से बचाव करके अपनी टीम को तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाए।