जी हां! यह है 2009 का बीएमडब्ल्यू 3 जिसका प्रदर्शन अक्टूबर में पेरिस मोटर शो के दौरान आधिकारिक रूप से होगा। भारत में यह साल 2009 में मार्च और जून महीने में लॉन्च होगी।
नई 7 सीरिज की गाड़ियां में डिजाइन का प्रभाव ज्यादा दिखता है। मसलन इसमें नया हेडलैंप है और इसमें स्टाइलिस्ट हुड, फ्रंट बंपर और स्टाइलिस्ट रियर व्यू मिरर लगाए गए हैं। यह कहा जा सकता है कि 2004 में जब से इसकी कार लॉन्च हुई है उसके बाद से यह सबसे बड़ा बदलाव माना जा सकता है।
मसलन पिछले हिस्से की लाइटिंग की शेप में बदलाव दिख रहा है और इसका बंपर भी बिल्कुल नया है। इस गाड़ी के अंदर की केबिन में सिक्स-स्पीड मैन्यूअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मौजूद होते हैं। यहां सबसे खास बात यह है कि एम3 मॉडल की तरह इसमें 7स्पीड डीसीटी या डयूएल क्लच ट्रांसमिशन की सुविधा भी है और इसके अलावा 335आई कूपे और कनवर्टिबल जैसा ही है। इसमें नया कनेक्टेड ड्राइव इन कार इंटरनेट का इंतजाम भी है और इसमें 80 गीगाबाइट का हार्डड्राइव भी है जहां आप अपना म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं। आप इसमें सामान्य सेटेलाइट नेविगेशन सॉफ्टवेयर भी पा सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू ने अपनी 3 सीरिज की गाड़ियों से मिलते जुलते मॉडल को भारत में बिक्री के लिए उतारा है। इसमें 320आई मॉडल की गाड़ियां 170 बीएचपी क्षमता वाली हैं जिनका वजन 21 किलोग्राम है और ये 8.2 सेकेण्ड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार देती हैं। इसका 325आई मॉडल 218 बीएचपी की क्षमता वाला है और इसका वजन 32 किलोग्राम है। यह मॉडल 6.7 सेकेण्ड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है।
बीएमडब्ल्यू का डीजल इंजन का 320डी मॉडल 177 बीएचपी की क्षमता वाला है और इसका वजन 35 किलोग्राम है इसके अलावा 7.9 सेकेण्ड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तय करती है। हालांकि अभी भारत में 320डी, 330आई और 330डी और टर्बोचार्जड 335डी का मॉडल नहीं आ पाया है। हालांकि हमें उम्मीद है कि जब भारत में बीएमडब्ल्यू की नई 3 सीरिज बिक्री शुरू होगी तब ये इनमें से कोई इंजन मॉडल भी हमारे देश की सड़क पर जरूर उतरेगा। 335डी का मॉडल पर्यावरण के लिए काफी बेहतर है और इसमें मर्सिडीज ब्लूटेक की तरह यूरिया इंजेक्शन सिस्टम भी है।
दिलचस्प बात यह है कि बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 3 सीरिज की कूपे और नार्मल वर्जन की गाड़ियों को बाजार में उतारने की योजना बनाई है। इसके वैगन मॉडल वाली गाड़ियां और भी एडवांस होकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं इससे पहले ही ये गाड़ियां बाजार में आने की उम्मीद है। जो गाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की चाह रखते हैं उनके लिए एम3 मॉडल की अपग्रेड गाड़ियां भी मौजूद होंगी। बीएमडब्ल्यू बाजार में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए एम3 सीएसएल मॉडल पर काम कर रही है जो काफी हल्की भी है। इस मॉडल की लगभग 100 गाड़ियां बाजार में आने की उम्मीद है जो कि सी स्टैंडर्ड कूपे से डेढ़ गुना ज्यादा होगी।