facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

कांत ने नीति निर्माण में उद्योग के विचारों को किया समाहित

Last Updated- December 11, 2022 | 5:56 PM IST

नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में अमिताभ कांत आज छह साल से अधिक लंबी अवधि  के बाद पद छोड़ रहे हैं। अन्य बातों के अलावा उन्हें देश के नीति निर्माण में भारती कंपनी जगत और उसकी राय को अहम जगह पर लाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा।
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के एक साल के अंदर ही पिछले औद्योगिक नीति और सवंर्धन विभाग ने कारोबार सुगमता के संबंध में राज्यों की रैंकिंग करने की योजना की घोषणा कर  दी थी।
हालांकि अब यह रैंकिंग कुछ ऐसी चीज हो गई है, जिस पर राज्य काफी ध्यान देते हैं, लेकिन नवनिर्मित नीति आयोग आईडीएफसी संस्थान के सहयोग से भारतीय राज्यों का उद्यम सर्वेक्षण लेकर आया है। आयोग के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में अमिताभ कांत ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसने राज्यों द्वारा प्रदर्शन की तीसरे पक्ष से जांच के रूप में तुरंत ध्यान खींचा।
व्यापाक दायरे वाला उद्यमों का सर्वेक्षण यह तय करने के लिए एक मूल्यवान उपकरण बन गया कि प्रमुख राज्यों ने किस तरह कारोबार में सहायता की और उनके आसपास सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र निर्मित किया।
बीएन सत्पथी, जिन्होंने इस परियोजना का लंबे समय तक वरिष्ठ सलाहकार के रूप में और बाद में आयोग में उद्योग कार्यक्षेत्र के सलाहकार के रूप में मार्गदर्शन किया, ने कहा कि कांत नीति आयोग को नीति निर्माण प्रक्रिया के केंद्र में लाए।
कांत ने आईएएस अधिकारी के रूप में दशकों के अपने अनुभव का इस्तेमाल आयोग की इस नई भूमिका का निर्माण करने के लिए किया। नीति आयोग में उनकी टीम ने सार्वजनिक नीति बनाने के लिए इसके इनपुट निर्माण की खातिर कारोबार और प्रत्येक अन्य हितधारक को शामिल करने की उनकी भूमिका को समझा।
यह एक ऐसा नया मार्ग था, जिसने इस दृष्टिकोण का समर्थन किया कि मोदी के अधीन केंद्र सरकार अब उद्योग की भूमिका को कैसे देखती है। दशकों के गतिरोध के बाद सक्रिय रूप से उद्योग का समर्थन मांगा गया था।
वह कई ऐतिहासिक पहलों की रूपरेखा तैयार करने में सबसे आगे रहे, जिसमें डिजिटल इंडिया, परिसंपत्ति मुद्रीकरण, विनिवेश, महत्त्वाकांक्षी जिल कार्यक्रम और इलेक्ट्रिक वाहन आदि शामिल हैं।

First Published - June 30, 2022 | 1:28 AM IST

संबंधित पोस्ट