राजनीति

कांग्रेस नेता के इस रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए ओम बिरला दोबारा चुने गए लोकसभा अध्यक्ष; PM मोदी, राहुल गांधी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 26, 2024 | 12:42 PM IST

Lok Sabha Speaker Om Birla: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला आज दोबारा लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के लिए चुन लिए गए हैं। आज चुनाव के दौरान उन्हें ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। वे लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

पीएम मोदी ने रखा ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया। इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

इस दौरान बिरला सदन में आगे की पंक्ति में बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिरला के पास जाकर उन्हें बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिरला को बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी से भी हाथ मिलाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष (leader of opposition) राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ओम बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए। जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी।

कांग्रेस नेता के रिकॉर्ड की ओम बिरला ने की बराबरी

ओम बिरला से पहले भारत की संसद के इतिहास में सिर्फ एक स्पीकर ऐसे थे जो लगातार दो बार चुने गए था। ओम बिरला दूसरे ऐसे लोकसभा स्पीकर बने, जिनका चुनाव लगातार दो बार हुआ। बिरला 17वीं और 18वीं लोकसभा में लगातार स्पीकर बने। इससे पहले कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ (Balram Jakhar) लगातार दो बार 7वीं और 8वीं लोकसभा में 15 जनवरी 1985 से लेकर 18 दिसंबर 1989 तक लोकसभा के स्पीकर थे।

नीलम संजीवा रेड्डी भी 1967 से 1969 तक और फिर 26 मार्च 1977 से 13 जुलाई 1977 तक, दो बार लोकसभा के अध्यक्ष बने थे। लेकिन लगातार दो बार बनने का रिकॉर्ड नहीं बन सका था।

PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने बिरला के बारे में कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में आपका ‘स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु’ अभियान नए सांसदों के लिए प्रेरणा साबित होगा। आपका दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाना गौरव की बात है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘सांसद के रूप में बिरला के कार्य नए और युवा सांसदों के लिए प्रेरणा के स्रोत होने चाहिए। पिछली लोकसभा ने आपके नेतृत्व में कई ऐतिहासिक विधेयक पारित किए।’

राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर विपक्ष की ओर से उन्हें बधाई दी।उन्होंने कहा, ‘मैं आपके दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर आपको बधाई देना चाहता हूं। मैं पूरे विपक्ष की ओर से, ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय, यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के संरक्षक हैं। निस्संदेह, सरकार के पास सत्ता की शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है।’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष सदन चलाने में पूरा सहयोग करेगा, लेकिन यह भी जरूरी है कि विपक्ष को सदन के अंदर लोगों की आवाज उठाने का मौका मिले। गांधी ने कहा, ‘आशा है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने, भारत के लोगों की आवाज उठाने का मौका मिलेगा।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘इस चुनाव ने दिखाया है कि लोग उम्मीद करते हैं कि विपक्ष संविधान की रक्षा करेगा।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बिरला विपक्ष को आवाज उठाने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे।

First Published : June 26, 2024 | 12:37 PM IST