facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

शराब घोटाला मामले में CBI चार्जशीट में पहली बार दर्ज किया गया मनीष सिसोदिया का नाम

Last Updated- April 25, 2023 | 7:58 PM IST
Delhi excise policy case: Court extends AAP leader Manish Sisodia's ED custody by five days

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है।

CBI ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और 58वें दिन आरोप पत्र दाखिल कर दिया, जिससे उन्हें स्वत: जमानत मिलने की संभावना नहीं रहेगी।

एजेंसी ने आरोप पत्र में हैदराबाद निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट बी बाबू गोरांतला, शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल और एक अन्य व्यक्ति अर्जुन पांडेय को भी नामजद किया है।

सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 201 और 420 लगाई है। यहां विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल आरोप पत्र में एजेंसी ने कहा कि व्यापक साजिश का पता लगाने और मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच को जारी रखा गया है। सीबीआई ने पिछला आरोप पत्र 25 नवंबर, 2022 को दायर किया था।

क्या है मामला?

पिछले महीनों के दौरान सामने आया था कि दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार हो रहा है जिसको लेकर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी थी। इसी जांच में शक के आधार पर एजेंसी ने मनीष सिसोदिया की 26 फरवरी को गिरफ्तारी की थी। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ करने के बाद कहा है कि जो भी करप्शन हुआ उसमें सिसोदिया का सबसे बड़ा हाथ है। आरोप लगाया गया है कि 2021-22 की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को कथित तौर पर रिश्वत देने की एवज में फायदा पहुंचाया गया था।

Also Read: 7 मई को होने वाले कुश्ती महासंघ के चुनाव रुके, 27 को होगी बैठक

गौर करने वाली बात है कि अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति 2021-22 लागू की थी। जिसमें बताया गया था कि इससे सरकार की आमदनी तेजी से बढ़ेगी और करीब 8 से 10 हजार करोड़ के राजस्व की कमाई का अंदाजा लगाया गया था। इस नीति के आने के साथ ही शराब के कारोबार से सरकार ने अपने हाथ खींच लिए थे और पूरा कारोबार निजी हाथों को सौंप दिया गया था। जिसके बाद शराब की सेल बढ़ाने के लिए जमकर डिस्काउंट दिए गए। इस दौरान शराब की सेल भी बढ़ी, और सरकारी खजाना भी। लेकिन इसका विरोध भी खूब हुआ। बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया।

इन सबके बीच 8 जुलाई 2022 को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा कि उन्होंने शराब नीति को अपने फायदे के लिए तैयार किया और उससे व्यक्तिगत लाभ उठाया। (इनपुट भाषा से)

First Published - April 25, 2023 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट