facebookmetapixel
Aadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोक

केजरीवाल, अतिशी, ओझा पीछे तो सिसोदिया, अमानतुल्लाह आगे; जानिए दिल्ली की 12 हॉट सीटों पर किसका क्या है हाल

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी करती दिख रही है। इससे पहले बीजेपी ने 1993 में भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनाई थी।

Last Updated- February 08, 2025 | 12:39 PM IST
Arvind Kejriwal

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 70 सीटों में से बीजेपी 46 और आम आदमी पार्टी (AAP) 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

रुझानों के आधार पर बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है, जहां कार्यकर्ता उत्साह के साथ जीत की उम्मीद जता रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज शाम 7 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। यदि यह बढ़त नतीजों में तब्दील होती है, तो बीजेपी 1993 के बाद पहली बार दिल्ली में सरकार बनाएगी। गौरतलब है कि 1993 के चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटें जीती थीं और उस कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बने थे।

दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान में 60.54% वोटिंग दर्ज की गई थी। चुनाव से पहले 14 एग्जिट पोल सामने आए थे, जिनमें से अधिकतर ने बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया था, जबकि 2 ने केजरीवाल सरकार की वापसी की संभावना जताई थी। अब देखना होगा कि अंतिम नतीजे किसकी सरकार बनाएंगे। आइए जानते हैं कि दिल्ली 12 हॉट सीटों पर कौन आगे है और कौन पीछे।

दिल्ली चुनाव परिणाम का लाइव कवरेज यहां देखें:  Delhi Election Results 2025 LIVE

नई दिल्ली विधानसभा सीट: नई दिल्ली विधानसभा सीट इस चुनाव की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी, क्योंकि यहां से आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि, शुरुआती रुझानों में वह यहां पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर हैं।

कालकाजी विधानसभा: कालकाजी विधानसभा सीट इस बार चर्चा का केंद्र बनी रही,यहां से खुद दिल्ली की सीएम आतिशी ने चुनाव लड़ा है। इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर अभी आतिशी पीछे चल रही हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 3,231 वोटों से आगे चल रहे हैं।

पटपड़गंज विधानसभा: पटपड़गंज विधानसभा इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला विधानसभा क्षेत्र रहा था। यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा, बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी से पीछे चल रहे हैं।

जंगपुरा विधानसभा: जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह पीछे चल रहे हैं।

करावल नगर: करावल नगर से आम आदमी पार्टी से मनोज त्यागी, भारतीय जनता पार्टी से कपिल मिश्रा और कांग्रेस से प्रमोद कुमार मिश्रा चुनावी मैदान में हैं। यहां पर कपिल मिश्रा काफी अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। करावल नगर उन आठ सीटों में शामिल है, जहां 2020 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

रोहिणी विधानसभा: रोहिणी सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल रुझानों में पीछे चल रहे है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विजेंद्र गुप्ता मैदान ने उन पर बढ़त बना रखी है।

ओखला विधानसभा: ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 8000 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के मनीष चौधरी पीछे हैं।

बल्लीमारान विधानसभा: विधानसभा सीट से दिल्ली सरकार में मौजूदा कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से हारून यूसुफ चुनावी मैदान में हैं। हारून यूसुफ भी दिल्ली सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं। मुस्लिम बहुल सीट बल्लीमारान में आप प्रत्याशी इमरान हुसैन 19,326 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के कमल बागड़ी पीछे हैं।

बाबरपुर विधानसभा: बाबरपुर विधानसभा सीट से आप के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय चुनाव मैदान में हैं। गोपाल राय पिछले 10 साल से केजरीवाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। शुरुआती रुझानों में आप के गोपाल राय आगे चल रहे हैं। बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ दूसरे स्थान पर हैं। अन्य सीटों की तरह कांग्रेस की यहां भी रुझानों में हालत खराब है।

ग्रेटर कैलाश विधानसभा: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार चौथी बार ग्रेटर कैलाश सीट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीजेपी से शिखा राय और कांग्रेस से गरवित सिंघवी चुनाव लड़ रहे हैं। ग्रेटर कैलाश  दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट से BJP की शिखा राय आगे चल रही हैं। सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं।

वजीरपुर विधानसभा: वजीरपुर विधानसभा सीट से आप ने अपने मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता को उतारा है। वहीं कांग्रेस ने रागिनी नायक को और बीजेपी ने पूनम शर्मा को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता यहां आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी की पूनम शर्मा उनके पीछे है।

बिजवासन सीट: बिजवासन सीट से केजरीवाल और आतिशी सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं। वे चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे।

First Published - February 8, 2025 | 12:34 PM IST

संबंधित पोस्ट