Jammu-Kashmir: आपराधिक मुकदमों वाले विधायकः जम्मू-कश्मीर विधान सभा के 90 विधायकों में से इस बार नौ यानी 10 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 10 साल पहले यानी साल 2014 में 87 विधायकों में से 5 यानी 6 फीसदी विधायक दागी थे।
करोड़पति विधायक
इस बार विधान सभा में पहुंचने वाले 90 में से 76 यानी 84 फीसदी विधायकों के साथ 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। साल 2014 में 87 विधायकों में 65 यानी 75 फीसदी करोड़पति थे।
जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विजयी उम्मीदवारों में से 37 यानी 88 फीसदी उम्मीदवारों ने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुल 29 विजयी प्रत्याशियों में से 25 यानी 86 फीसदी, कांग्रेस के सभी छह विजयी प्रत्याशियों, जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन में से 2, सीपीआई (एम) के एक में से एक, जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 1 में से 1 और 7 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 4 यानी 57 फीसदी ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई है।
औसत संपत्ति
इस बार जम्मू कश्मीर की विधान सभा में पहुंचने वाले हर विधायक की औसत संपत्ति 11.43 करोड़ रुपये है, जो साल 2014 में 4.56 करोड़ रुपये थी।
दलगत औसत संपत्ति
भाजपा के 29 विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.55 करोड़ रुपये है और जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेस के 42 विजेताओं की औसत संपत्ति 8.47 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के विधायकों की औसत संपत्ति 30.12 करोड़ रुपये, पीडीपी के विधायकों की औसत संपत्ति 4.25 करोड़ रुपये है।