facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

जम्मू-कश्मीर: भाजपा विधायकों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विजयी उम्मीदवारों में से 37 यानी 88 फीसदी उम्मीदवारों ने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

Last Updated- October 10, 2024 | 10:27 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

Jammu-Kashmir: आपराधिक मुकदमों वाले विधायकः जम्मू-कश्मीर विधान सभा के 90 विधायकों में से इस बार नौ यानी 10 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 10 साल पहले यानी साल 2014 में 87 विधायकों में से 5 यानी 6 फीसदी विधायक दागी थे।

करोड़पति विधायक

इस बार विधान सभा में पहुंचने वाले 90 में से 76 यानी 84 फीसदी विधायकों के साथ 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। साल 2014 में 87 विधायकों में 65 यानी 75 फीसदी करोड़पति थे।

जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विजयी उम्मीदवारों में से 37 यानी 88 फीसदी उम्मीदवारों ने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुल 29 विजयी प्रत्याशियों में से 25 यानी 86 फीसदी, कांग्रेस के सभी छह विजयी प्रत्याशियों, जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन में से 2, सीपीआई (एम) के एक में से एक, जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 1 में से 1 और 7 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 4 यानी 57 फीसदी ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई है।

औसत संपत्ति

इस बार जम्मू कश्मीर की विधान सभा में पहुंचने वाले हर विधायक की औसत संपत्ति 11.43 करोड़ रुपये है, जो साल 2014 में 4.56 करोड़ रुपये थी।

दलगत औसत संपत्ति

भाजपा के 29 विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.55 करोड़ रुपये है और जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेस के 42 विजेताओं की औसत संपत्ति 8.47 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के विधायकों की औसत संपत्ति 30.12 करोड़ रुपये, पीडीपी के विधायकों की औसत संपत्ति 4.25 करोड़ रुपये है।

First Published - October 10, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट