facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

जम्मू-कश्मीर: भाजपा विधायकों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विजयी उम्मीदवारों में से 37 यानी 88 फीसदी उम्मीदवारों ने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

Last Updated- October 10, 2024 | 10:27 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

Jammu-Kashmir: आपराधिक मुकदमों वाले विधायकः जम्मू-कश्मीर विधान सभा के 90 विधायकों में से इस बार नौ यानी 10 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 10 साल पहले यानी साल 2014 में 87 विधायकों में से 5 यानी 6 फीसदी विधायक दागी थे।

करोड़पति विधायक

इस बार विधान सभा में पहुंचने वाले 90 में से 76 यानी 84 फीसदी विधायकों के साथ 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। साल 2014 में 87 विधायकों में 65 यानी 75 फीसदी करोड़पति थे।

जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विजयी उम्मीदवारों में से 37 यानी 88 फीसदी उम्मीदवारों ने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुल 29 विजयी प्रत्याशियों में से 25 यानी 86 फीसदी, कांग्रेस के सभी छह विजयी प्रत्याशियों, जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन में से 2, सीपीआई (एम) के एक में से एक, जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 1 में से 1 और 7 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 4 यानी 57 फीसदी ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई है।

औसत संपत्ति

इस बार जम्मू कश्मीर की विधान सभा में पहुंचने वाले हर विधायक की औसत संपत्ति 11.43 करोड़ रुपये है, जो साल 2014 में 4.56 करोड़ रुपये थी।

दलगत औसत संपत्ति

भाजपा के 29 विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.55 करोड़ रुपये है और जम्मू कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेस के 42 विजेताओं की औसत संपत्ति 8.47 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के विधायकों की औसत संपत्ति 30.12 करोड़ रुपये, पीडीपी के विधायकों की औसत संपत्ति 4.25 करोड़ रुपये है।

First Published - October 10, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट