facebookmetapixel
Stock Market today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के आसारवेनेजुएला देगा अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तक तेल, ट्रंप बोले- बिक्री का पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगाAI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरा

भारत के इस राज्य में ‘जगनन्ना अम्मा वोडी’ योजना की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेंगे 6,393 करोड़ रुपये

राज्य ने ‘जगनन्ना अम्मा वोडी’ योजना के तहत कुल 26,067 करोड़ रुपये जमा किए हैं, जिसमें आज 6,393 करोड़ रुपये का वितरण भी शामिल है

Last Updated- June 28, 2023 | 3:57 PM IST
AP GIS

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को चौथे वर्ष के लिए ‘जगनन्ना अम्मा वोडी’ योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत पार्वतीपुरम मान्यम जिले के कुरुपम में 43 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 6,393 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता जमा की जाएगी।

अम्मा वोडी को दस दिन तक सभी मंडलों में वितरित किया जाएगा जिससे राज्यभर में कक्षा एक से 12 तक पढ़ने वाले 83 लाख से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे।

रेड्डी ने कहा, ‘आपके बच्चे (जगन) की सरकार इस संकल्प के साथ आगे बढ़ी है कि हमारे बच्चे इस दुनिया पर राज करें। इस उद्देश्य के तहत, मैं यहां से इस अम्मा वोडी योजना को लागू कर रहा हूं।’

अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाली पात्र माताओं को ‘अम्मा वोडी’ योजना के तहत शैक्षिक खर्चों को पूरा करने के लिए 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

राज्य ने ‘जगनन्ना अम्मा वोडी’ योजना के तहत कुल 26,067 करोड़ रुपये जमा किए हैं, जिसमें आज 6,393 करोड़ रुपये का वितरण भी शामिल है।

Also read: भारत के इस राज्य में एजुकेशन की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए वर्ल्ड बैंक ने मंजूर किए 2,460 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने इन लाखों छात्रों की माताओं को अपनी बहन बताते हुए उन्हें शिक्षा को प्रोत्साहित करने और अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बधाई दी।

रेड्डी ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने वाली कई योजनाओं की शुरुआत कर, उनकी सरकार ने सार्वजनिक स्कूलों और निजी स्कूलों के बीच मौजूद भेदभाव को समाप्त कर दिया है।

First Published - June 28, 2023 | 3:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट