facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के खिलाफ प्रदर्शन

सोनिया और राहुल गांधी को निशाना बनाने का आरोप, भाजपा बोली– "कानून सबके लिए बराबर"

Last Updated- April 16, 2025 | 11:19 PM IST
Sonia Gandhi

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘नैशनल हेरल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को देशभर में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया तो कई जगह रास्ता रोकने पर पुलिस के साथ तीखी बहस भी हुई।

नई दिल्ली में पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बुधवार को सुबह ही पार्टी के पुराने मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अकबर रोड पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था और जहां-तहा अवरोधक लगाए गए थे। पुलिस ने आगे बढ़ने की कोशिश करते दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलावा पंजाब, तेलंगाना, असम, मणिपुर, झारखंड, केरल, नगालैंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और बिहार समेत पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नई दिल्ली में पार्टी के मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया, ‘1947 से पहले अंग्रेज भी नैशनल हेरल्ड, गांधी परिवार और कांग्रेस से खूब चिढ़ते थे। आज 2025 में आरएसएस के लोग उसी राह पर हैं।’ उन्होंने कहा कि जिस गैर लाभकारी कंपनी में एक रुपये का भी लेन देन नहीं हुआ, कोई संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, उस पर धन शोधन का मामला दर्ज करना मोदी के डर का परिचायक है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले दो दिन से प्रतिशोध, उत्पीड़न और धमकी देने की राजनीति जारी है। कांग्रेस नेतृत्व खासतौर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया।’ उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के मुद्दों, विदेश नीति और आर्थिक संकट से ध्यान हटाने के लिए यह सब किया जा रहा है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धन शोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

किसी को भी लूटने का अधिकार नहीं : भाजपा

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने ‘नैशनल हेरल्ड’ मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि किसी के पास भी लूटने का अधिकार नहीं है। पार्टी ने कांग्रेस के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया था।

पूर्व कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत कानून अपना काम करेगा और जांच एजेंसियां कांग्रेस की धमकियों से नहीं घबराएंगी।

First Published - April 16, 2025 | 11:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट