facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

रियल एस्टेट बूम के लिए तैयार है जीरकपुर

Last Updated- December 06, 2022 | 11:03 PM IST

रियल एस्टेट डिवेलपर्स की बढ़ती दिलस्चपी की वजह से चंडीगढ़ के पास स्थित पंजाब का जीरकपुर शहर खासा सुर्खियों में है।


पिछले कुछ समय में यहां कई हाउसिंग प्रोजेक्टों की शुरुआत हुई है और इस वजह से पूरे शहर की सूरत में आमूलचूल बदलाव देखने को मिला है। रियल एस्टेट के विकास की वजह से यहां की हरी-भरी जमीन पर अब इमारतें ही इमारतें नजर आती हैं।


हालांकि इसके बावजूद रियल एस्टेट के नुमाइंदों की चिंताएं बरकरार हैं, क्योंकि उनके द्वारा बनाए गए फ्लैंटों की मांग और आपूर्ति में भारी अंसतुलन है। हालत यह है कि यहां के रीयल एस्टेट डेवलपर्स को लोगों को फ्लैट खरीदने के लिए राजी करने के लिए गिफ्ट और अन्य इंसेंटिव का सहारा लेना पड़ रहा है।


बार्कले रीयलटेक लिमिटेड के संजय दाहूजा के मुताबिक, बेतरतीब निर्माण और फ्लैट को डिवेलप करने के लिए योजनाबध्द तरीके से काम नहीं करने की वजह से हाउसिंग प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुलने से अगले कुछ साल में सूरत बदल सकती है, क्योंकि इसके बाद रियल एस्टेट की कीमतें में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


जीरकपुर हाईवे के पास के जमीन की कीमत पहले ही बढ़कर 6-7 करोड़ रुपये प्रति एकड़ तक पहुंच गई है। पिछले 2-3 साल पहले इन जमीनों की कीमत 2-3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ थी। यहां के कई प्रॉपर्टी डेवलपर्स का मानना है कि फ्लाइओवर के निर्माण और चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद जमीन की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।


इसके अलावा पंचकुला और चंडीगढ़ से इस शहर का बेहतर संपर्क होने की वजह से यहां के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। पर्ल्स इन्फ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के गुररतन सिध्दू कहते हैं कि जीरकपुर के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की सबसे खास बता यह है कि यहां मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए किफायत कीमत पर फ्लैट उपलब्ध हैं। इस कंपनी का निर्मल छाया नामक प्रोजेक्ट यहां चल रहा है।


उन्होंने बताया कि जीरकपुर में 2 बेडरूम फ्लैट की कीमत जहां 20 से 25 लाख रुपये है, वहीं चंडीगढ़ में ऐसे प्लैटों के लिए कम से कम 55 से 60 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसी तरह 3 बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत जीरकपुर में 35 से 40 लाख रुपये है, जबकि चंडीगढ़ में ऐसे फ्लैट के लिए तकरीबन 70 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं। इसके अलावा यहां शॉपिंग मॉल और फाइवस्टार होटल खुलने की संभावनाओं के मद्देनजर जीरकपुर काफी लोगों को आकर्षित करने में सफल होगा।


रियल एस्टेट के खिलाड़ियों का कहना है कि विगत वर्षों में भले ही मंदी का आलम रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में बूम का दौर आना तय है और जमीन की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी इसका संकेत है। कारोबारियों ने बताया कि हाल के दिनों में जमीन और भवनों की खरीद के लिए पूछताछ करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इससे उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में बाजार में खरीदारों की संख्या में इजाफा होगा।

First Published - May 13, 2008 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट