facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

Vishal Mega Mart IPO: खुलने से पहले GMP में उछाल, अप्लाई करने से पहले जान लें डिटेल्स

बाजार के जानकारों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में विपरीत रुझान के बावजूद विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी में वृद्धि हुई है।

Last Updated- December 09, 2024 | 2:39 PM IST
Vishal Mega Mart Outlet

Vishal Mega Mart IPO Details: विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 दिसंबर 2024 को ओपन होने हो जाएगा। यह इश्यू अप्लाई करने के लिए 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा। हाइपरमार्केट कंपनी ने विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹74 से ₹78 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इच्छुक निवेशक लॉट में आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। शाल मेगा मार्ट आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 190 शेयर शामिल होंगे।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी (Vishal Mega Mart IPO GMP)

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने की डेट से बहुत पहले ही शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हो गया था। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) सोमवार (6 दिसंबर) को ₹24 चल रहा है जबकि रविवार को यह ₹17 रुपये पर चल रहा था। यह रविवार की तुलना में में 7 रुपये ज्यादा है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में विपरीत रुझान के बावजूद विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी में वृद्धि हुई है। यह आईपीओ के लिए अच्छी डेवेलपमेंट है। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के जीएमपी में यह तेजी सेकेंडरी मार्केट में पॉजिटिव रुझान के चलते देखने को मिल रही है।

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का वैल्यूएशन

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट टियर-2 और टियर-3 शहरों में बड़ी उपस्थिति के साथ सबसे बड़े संगठित रिटेल कंपनियों में से एक है। निचले और अपर प्राइस बैंड पर स्टॉक अपने FY2024 EV/EBIDTA पर क्रमशः 28x और 29x पर कारोबार कर रहा है।

फर्म ने अपनी आईपीओ रिपोर्ट में कहा कि स्टोर की बिक्री में सुधार के लिए कंपनी ने ‘स्टोर विस्तार योजनाएं और रणनीतियां तैयार की है। इससे आने वाले वर्षों में राजस्व में वृद्धि हो सकती है। निजी ब्रांडों की हिस्सेदारी और स्टोर स्तर की एफिशिएंसी में वृद्धि से मार्जिन में सुधार करने में मदद मिलेगी।

क्या करती है कंपनी ?

विशाल मेगा मार्ट भारत में मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन है। यह कंपनी तीन प्रमुख कैटेगरी – कपड़े, जनरल मर्चेंडाइज, और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) – के प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इसमें इन-हाउस और थर्ड-पार्टी ब्रांड्स शामिल हैं। 30 जून 2024 तक, यह कंपनी भारत में 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर चला रही है, साथ ही इसका एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है।

First Published - December 9, 2024 | 2:10 PM IST

संबंधित पोस्ट