देश भर में सबसे पहले उत्तर प्रदेश ने बुधवार को कोरोना टीकों के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की। प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करने के बाद बड़ी मात्रा में टीकों की जरूरत को देखते हुए वैश्विक निविदा आमंत्रित की गई है। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन (यूपीएमएससी) ने चार करोड़ टीकों के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया। इसके लिए टेंडर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 7 मई और टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख टीकों के ऑर्डर पहले ही दे दिए गए थे और इसके लिए 10-10 करोड़ रुपये अग्रिम भी दे दिए गए थे। अब दोनों कंपनियों ने जल्द टीके की आपूर्ति का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार तो टीम 9 की बैठक में टीकाकरण को लेकर कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीका सुरक्षा का अहम माध्यम है। इस महत्त्व को समझते हुए प्रदेश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करने और क्रियान्वित करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। अब तक इस आयु वर्ग के 51,284 लोगों को टीकाकरण की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। प्रदेश भर में मंगलवार को एक दिन में 106 सेंटर पर 17,452 टीके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। प्रदेश में एक करोड़ पांच लाख 68 हजार 125 लोगों को पहली खुराक और 25 लाख 22 हजार 860 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। कुल 1,30,90,985 खुराक लगाई जा चुकी हैं। युवाओं के बीच टीकाकरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए अगले सप्ताह से प्रदेश के 17 नगर निकायों में इसकी शुरुआत की जाएगी। फिलहाल प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को पांच बड़े शहरों में टीका लगाया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में 21,165 नए केस आए हैं, जबकि 40,852 लोग स्वस्थ हुए हैं।
लॉकडाउन बढ़ा
उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह से लागू लॉकडाउन को चार दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में अभी गुरुवार सुबह तक लागू लॉकडाउन को सोमवार सुबह तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया है। हालांकि इस बार प्रदेश सरकार ने इसे आंशिक कोरोना कफ्र्यू का नाम दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से रोकथाम के लिए गठित टीम 9 की बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में आंशिक कोरोना कफ्र्यू प्रभावी हो रहा है। लोग अपने आप ही आवागमन कम कर रहे हैं।
