facebookmetapixel
छोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकस

यूपी ने टीकों के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की

Last Updated- December 12, 2022 | 5:08 AM IST

देश भर में सबसे पहले उत्तर प्रदेश ने बुधवार को कोरोना टीकों के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की। प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करने के बाद बड़ी मात्रा में टीकों की जरूरत को देखते हुए वैश्विक निविदा आमंत्रित की गई है। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन (यूपीएमएससी) ने चार करोड़ टीकों के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया। इसके लिए टेंडर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 7 मई और टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख टीकों के ऑर्डर पहले ही दे दिए गए थे और इसके लिए 10-10 करोड़ रुपये अग्रिम भी दे दिए गए थे। अब दोनों कंपनियों ने जल्द टीके की आपूर्ति का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार तो टीम 9 की बैठक में टीकाकरण को लेकर कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीका सुरक्षा का अहम माध्यम है। इस महत्त्व को समझते हुए प्रदेश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करने और क्रियान्वित करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। अब तक इस आयु वर्ग के 51,284 लोगों को टीकाकरण की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। प्रदेश भर में मंगलवार को एक दिन में 106 सेंटर पर 17,452 टीके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। प्रदेश में एक करोड़ पांच लाख 68 हजार 125 लोगों को पहली खुराक और 25 लाख 22 हजार 860 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। कुल 1,30,90,985 खुराक लगाई जा चुकी हैं। युवाओं के बीच टीकाकरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए अगले सप्ताह से प्रदेश के 17 नगर निकायों में इसकी शुरुआत की जाएगी। फिलहाल प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को पांच बड़े शहरों में टीका लगाया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में 21,165 नए केस आए हैं, जबकि 40,852 लोग स्वस्थ हुए हैं। 
लॉकडाउन बढ़ा
उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह से लागू लॉकडाउन को चार दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में अभी गुरुवार सुबह तक लागू लॉकडाउन को सोमवार सुबह तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया है। हालांकि इस बार प्रदेश सरकार ने इसे आंशिक कोरोना कफ्र्यू का नाम दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से रोकथाम के लिए गठित टीम 9 की बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में आंशिक कोरोना कफ्र्यू प्रभावी हो रहा है। लोग अपने आप ही आवागमन कम कर रहे हैं।

First Published - May 5, 2021 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट