उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं, छह मेगा फूड पार्क, छह मेगा हेल्थ पार्क, पांच बड़े एक्सप्रेसवे, एमएसएमई पार्क, कानपुर में मेगा लेदर पार्क और स्टार्ट मिशन के जरिए 10 लाख लोगों को स्वरोजगार का वादा किया है। तमाम चुनावी वादों के साथ ही अपने एजेंडा पर भी आगे बढ़ते हुए भाजपा ने प्रदेश में लव जिहाद के मामलों में 10 साल की सजा व 1 लाख रुपये का जुर्माना करने की भी बात कही है। अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनाने का वादा किया गया है। जातीय समीकरणों को साधने की दिशा में बहराइच में महराज सुहेलदेव राजभर का स्मारक बनाने और निषाद समुदाय को 1 लाख रुपये की नाव पर 40 फीसदी सब्सिडी देने का वादा किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सोमवार को राजधानी लखनऊ में जारी लोक संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त सिंचाई, साल में दो मुफ्त सिलिंडर, मेधावी कॉलेज छात्राओं को स्कूटी, दो करोड़ टैबलेट व स्मार्टफोन, गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान, निराश्रित महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को 1,500 रुपये पेंशन सहित कई बड़े वादे किए गए हैं। संकल्प पत्र में विपक्षी दलों खास कर कांग्रेस की महिलाओं के लिए किए गए कई ऐलानों व समाजवादी पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली के वादों का असर भी साफ नजर आया है। सपा के समाजवादी कैंटीन चलाने के वादे के जवाब में भाजपा ने भी अन्नपूर्णा रसोई चला सभी को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र
अगले चार वर्षों में सभी किसानों को कर्ज मुक्त करने, छोटे व मझोले उद्यिमयों के लिए माइक्रो फाइनैंस बैंक की स्थापना, प्रदेश में 50 लाख लोगों को हर महीने 1,500 रुपये की समाजवादी पेंशन, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी 2005 से पहले वाली पेंशन योजना लागू करने के वादे के साथ समाजवादी पार्टी ने भाजपा के चुनावी घोषणा का जवाब दिया है। बीएस
