हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में दो निजी ट्रस्टों द्वारा विश्वविद्यालय खोले जाने की अनुमति को मंजूरी प्रदान कर दी।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मुख्य सचिव पी सी धीमान का कहना है कि चंडीगढ़ स्थित चितकारा शैक्षिक ट्रस्ट और हिमाचल स्थित कंलगीधार सोसाइटी ने सोलन जिले के बड्डी और सिरमौर जिले के बारु साहिब में विश्वविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी मांगी थी।
दोनों ही संस्थान इन विश्वविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम को शुरु करेंगे। इन विश्वविद्यालयों में 15 फीसदी सीटें हिमाचल प्रदेश के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी।चितकारा शैक्षिक ट्रस्ट राज्य के औद्योगिक शहर बड्डी में अपना विश्वविद्यालय स्थापित करेगा। इस विश्वविद्यालय में मुख्यत: इंजीनियरिंग, फार्मेसी, सूचना तकनीक और आर्किटेक्चर की पढ़ाई होगी। कंलगीधार ट्रस्ट का विश्वविद्यालय कैंपस बारु साहिब में बनाया जाएगा।
इसमें इंजीनियरिंग, लोक स्वास्थय, नेचरोपैथी, व्यापार प्रंबधन,नंर्सिग और शैक्षिक कोर्स चलाए जायेंगे। इन दोनों ही संस्थानों ने पिछले वर्ष कांग्रेस के राज्यकाल के दौरान मुक्त विश्वविद्यालय की शुरुआत करने के लिए आवेदन किया था लेकिन कुछ समय पश्चात ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ गई।
पिछले वर्ष निजी विश्वविद्यालय अधिनियम के पारित होने के बाद लगभग एक दर्जन संस्थाओं ने राज्य में मुक्त विश्वविद्यालय खोलने के लिए आवेदन किया था। लेकिन इनमें से के वल दो को इसकी मंजूरी दी गई है। धीमान ने यह भी बताया की सरकार राज्य में निजी क्षेत्र के भीतर गुणात्मक शिक्षा के प्रसार की पक्षधर है इसलिए हम निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान करते वक्त संस्थाओं के चयन में काफी सर्तकता बरत रहें है।