मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री बाबूलाल गौर ने प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह से विभिन्न मुद्दों पर अमल करने की मांग की।
जिनमें भोपाल के शेष 20 वाडों को गैस प्रभावित क्षेत्र घोषित करने, एम्स के निर्माण में तेजी लाने, बीएचईएल की भूमि को मप्र शासन को सौंपे जाने के साथ ही केन बेतवा लिंक परियोजना में तेजी लाए जाने की मांग की है।
गौर ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इन मुद्दों पर चर्चा की तथा प्रधानमंत्री ने इन सभी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन हेतु हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया है। गौर ने प्रधानमंत्री को बताया कि यूनियन कार्बाइड गैस कांड में भोपाल के 56 में से 36 वाडों को गैस पीडित घोषित किया गया है , जबकि 20 वाडों में राहत सुविधाएं नहीं दी गईं हैं।
हालांकि विधान सभा में अशासकीय संकल्प पारित किए जाने के साथ साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की अध्यक्षता वाले गु्रप आफ मिनिस्टर ने भी 20 वाडों को गैस प्रभावित माना है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2004 में आल इंडिया इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया और इसके लिए सरकार द्वारा 250 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया लेकिन केन्द्र सराकर द्वारा अभी तक धन राशि जारी नहीं की गई है।