facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

वाराणसी में गंगा किनारे बनेगी टेंट सिटी

Last Updated- December 11, 2022 | 7:11 PM IST

आध्यत्मिक शहर वाराणसी आने वाले पर्यटक अब गंगा के किनारे रुकने का लुत्फ उठा सकेंगे। रण आफ कच्छ और जैसलमेर में रेत के ढेर पर लगने वाले स्विस कॉटेज की तर्ज पर वाराणसी में भी गंगा किनारे यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना वाराणसी में गंगा किनारे टेंट सिटी विकसित करने की है। सभी सुविधाओं से युक्तइन कॉटेजनुमा टेंट में पर्यटक रात में ठहर सकेंगे। टेंट सिटी वाराणसी में गंगा के शहर के दूसरी तरफ के किनारे पर बसायी जाएगी।  देशी व विदेशी पर्यटकों के बीच रण आफ कच्छ और जैसलमेर की रेत पर लगने वाले स्विस कॉटेज खासे लोकप्रिय हैं और इनसे अच्छी आमदनी भी होती है। इसी तर्ज पर वाराणसी में गंगा किनारे बसने वाली टेंट सिटी के भी मांग में रहने की उम्मीद लगायी जा रही है।
प्रस्तावित टेंट सिटी में पर्यटकों के लिए पांरपरिक मनोरंजन व आध्यत्म की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। टेंट सिटी वाणिज्यिक दृष्टि से लाभप्रद हो इसके लिए यहां कॉरपोरेट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। कॉरपोरेट बैठकें, सेमिनार करने के लिए टेंट सिटी में सुविधा दी जाएगी। एक मुश्त बड़ी बुकिंग करने पर टेंट सिटी में छूट आदि भी दी जाएगी।
टेंट सिटी गंगा के उस पार रेत पर बसाई जाएगी जहां से नदी के सभी घाटों का नजारा दिखायी देगा। टेंट सिटी को बनाने का काम वाराणसी विकास प्राधिकरण करेगा। इस काम के लिए प्राधिकरण ने गंगा के अस्सीघाट के सामने रामनगर का कटेसर क्षेत्र चिह्नित किया है। टेंट सिटी से वाराणसी में अर्धचंद्राकार बसे गंगा के सभी 84 घाट एक साथ दिखायी देंगे।
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि कटेसर क्षेत्र में करीब 500 हेक्टेयर क्षेत्र में टेंट सिटी बसायी जाएगी। जरुरत पडऩे पर इस क्षेत्रफल को और भी बढ़ाया जा सकता है। टेंट सिटी के क्षेत्र में पारंपरिक बनारसी खानपान की दुकानों, रेस्टोरेंट को जगह आवंटित की जाएगी। साथ ही यहां स्थानीय मनोरंजन के भी कार्यक्रमों के लिए जगह दी जाएगी। टेंट सिटी को अस्थायी तौर पर बसाया जाएगा। इसे पर्यटकों के लिए हर साल अक्टूबर  से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक खड़ा किया जाएगा।
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी में पर्यटकों की सबसे ‘यादा आमद नवरात्रि से लेकर शिवरात्रि तक होती है। इसी अवधि में टेंट सिटी क्रियाशील रहेगी। गर्मियों व मॉनसून में टेंट हटा दिए जाएंगे। विशेष अवसरों पर इस टेंट सिटी में शास्त्रीय, लोक संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

First Published - May 8, 2022 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट