देश के कुल निर्यात में 4.5 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले राज्य उत्तर प्रदेश से अगले 3 साल में 3 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है।
निर्यात बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश की सबसे ज्यादा मांग वाले हस्तशिल्प, कालीन और चमड़े के सामानों पर खास ध्यान देने की योजना बनायी है। देश से होने वाले कुल निर्यात में उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्प की 45 फीसदी, कालीन 39 तो चमड़े के सामानों की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मुताबिक भारत के कुल निर्यात में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 4.55 फीसदी की है।
उन्होंने बताया कि बीते तीन साल में 38 फीसदी की बढ़त के साथ प्रदेश से होने वाला निर्यात 84000 करोड़ रुपये बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये हुआ है। अब आने वाले तीन साल में योगी सरकार ने प्रदेश से निर्यात बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य से होने वाले निर्यात में इंजीनियरिंग तथा खेलकूद सामग्री, रक्षा उपकरणों, कृषि प्रसंस्कृत उत्पादों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई निर्यात प्रोत्साहन नीति के तहत प्रदेश से होने वाले निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावी हस्तक्षेपों तथा वित्तीय प्रोत्साहनों की व्यवस्था की गई है। निर्यात प्रक्रिया आसान किया गया है।
निर्यात प्रोत्साहन मंत्री ने बताया कि निर्यातकों को प्रमाणीकरण पर होने वाले कुछ खर्च का 50 फीसदी या अधिकतम दो लाख रुपये तक अनुदान दिया जा रहा है जबकि उत्पादन स्थल से पोर्ट तक भेजे जाने पर आने वाले खर्च की भी भरपाई की जा रही है। इसके साथ ही वायुयान भाड़ा भरपाई योजना में दिए जा रहे अंशदान की आर्थिक सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर प्रतिवर्ष प्रति इकाई पांच लाख रुपये किया गया है।
अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने बताया कि निर्यातकों को बाजार दिलाने के लिए सरकार ट्रेड फेयर का आयोजन कर रही है। इसके तहत 15 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित ग्लोबल शो में कालीन, दरी, चर्म उत्पाद और जूते-चप्पल जबकि 22 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित शो में घरेलू एवं सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रत्येक ट्रेड फेयर में 100 से अधिक निर्यातक भाग लेंगे। अनेक जनपदों से विभिन्न उत्पादों का निर्यात किया जाता रहा है। इनमें मिर्जापुर का कालीन, फिरोजाबाद का शीशे का सामान, गोरखपुर का टेराकोटा के सामान, खुर्जा का पॉटरी, आगरा और कानपुर के चर्म उत्पाद, गाजियाबाद तथा नोएडा के रेडीमेड गारमेंट्स जैसे उत्पाद शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते कोविड के दौरान भी प्रदेश से निर्यात होता रहा है। प्रदेश से निर्यात किए जाने वाले 18 जिले के 28 उत्पादों को जीआई टैग मिला है।
