facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

रिटेल कारोबार में छोटी कंपनियों ने तलाशे सपने

Last Updated- December 07, 2022 | 5:05 AM IST

वैश्वीकरण और मुक्त बाजार व्यवस्था के चलते देश के संगठित रिटेल सेक्टर में  बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने की संभावना के चलते छोटी रिटेल कंपनियों ने एनसीआर व मेट्रो शहरों के बाद अपने नेटवर्क को फैलाना शुरु कर दिया है।


भारत में रिटेल क्षेत्र में आते उछाल को देखते अमेरिकी कंपनी वालमार्ट यहां पहले ही भारती एयरटेल के साथ करार कर चुकी है। यही नहीं ब्रिटेन की स्पेंसर भी भारत में आने का मन बना चुकी है।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि छोटे खुदरा व्यापारियों से मिली प्रतिस्पर्धा के बाद अब इन छोटी संगठित कंपनियों को इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी जूझने की तैयारी करनी पड़ेगी। रिटेल विश्लेषक अंकित बजाज कहते है कि संगठित खुदरा कंपनियों के भारत में सफल होने का प्रमुख कारण है इन स्टोरो में उत्पादों की कीमतों का खुदरा व्यापारियों की दुकानों की अपेक्षा कम होना।

यही नहीं हमारे देश में रोजाना प्रयोग की ज्यादातर वस्तुएं असंगठित क्षेत्र की खुदरा व्यापारियों के द्वारा ही प्राप्त की जाती है। इसलिए आने वाले समय में इन कंपनियों के लिए भारत में काफी संभावनाएं है। इस बाबत वी मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रंबध निदेशक ललित अग्रवाल का कहना है कि भारत में होते विकास के चलते रिटेल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

हम अपने रिटेल स्टोरों में ग्राहकों को ब्रांडेड वस्तुएं कम कीमत के साथ प्रदान करते हैं। यही कारण है कि हम आज बाजार में सफल हो रहें हैं। इसके अलावा अपनी नेटवर्किंग सुधारने और उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच को बढ़ाने और सेवाओं को देने हम तकनीकी सुधार की कोशिश भी कर रहें हैं।

कुटोंस रिटेल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष डीपीएस कोहली का कहना है कि आज के उपभोक्ता को आकर्षित करने का सीधा मंत्र है ‘फैशन,गुणवत्ता और उचित कीमत’। अगर आप उपभोक्ता को ये सारी चीजें एक ही स्थान में दे रहे हैं तो निश्चित तौर पर उपभोक्ता आपके पास बार-बार आएंगे।

First Published - June 13, 2008 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट