facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

चक्रवात के कारण डूबते लोगों ने बयां की डर की दास्तान

Last Updated- December 12, 2022 | 4:37 AM IST

चक्रवात से प्रभावित अरब सागर में करीब 12 घंटे तक 10 मीटर ऊंची ज्वारीय लहरों और प्रचंड हवाओं का सामना करते हुए तैरते रहनेे वाले श्रमिकों को बचा लिया गया। डूबते जहाज से बच कर बाहर निकलने वालों ने अपने डरावने अनुभव को साझा किया है। इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने जान बचने की उम्मीद ही छोड़ दी थी।
युद्घपोत आईएनएस कोच्चि आज 125 श्रमिकों के साथ मुंबई पहुंचा जिन्हें डूब चुके पी305 नौका से बचाकर लाया गया था। तौकते तूफान के कारण इस आवासीय नौका की रस्सी टूट गई थी। इसमें सवार 273 लोगों में से भारतीय नौसेना ने अब तक 184 लोगों को बचा लिया है।  
19 वर्षीय श्रमिक मनोज गीते ने जहाज के डूबने के मंजर को याद करते हुए कहा, ‘रस्सी के टूटने के बाद नौका पर माहौल डरावना हो गया। मैंने जिंदा बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन मैं जीने की जद्दोजहद में पानी में सात से आठ घंटे तक तैरता रहा और नौसेना ने मुझे बाहर निकाल लिया।’
महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी गीते ने कहा कि जैसे ही नौका डूबने लगी सभी श्रमिक डर गए और उसने सभी श्रमिकों के साथ ही जीवन रक्षक जैकेट पहनकर उफनते सागर में छलांग लगा दी।
पिछले महीने ही नौका पर सहायक  की भूमिका में जुडऩे वाले एक श्रमिक ने कहा कि तूफान में उसके सभी दस्तावेज और मोबाइल फोन खो गए।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह रिग पर लौटेगा गीते ने कहा कि वह नाव पर दोबारा जाने को लेकर बेचैन नहीं है और भयानक अनुभव के बाद जान बचने पर संतुष्ट है।
इस घटना में घायल होने वाले एक अन्य श्रमिक ने अपनी जान बचाने के लिए भारतीय नौसेना को धन्यवाद दिया।
उस श्रमिक ने अपने आंसूओं को रोकते हुए कहा, ‘नौसेना के कारण ही आज हम सभी जीवित और सुरक्षित हैं।’

First Published - May 19, 2021 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट