facebookmetapixel
कंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसार

New Shop जुटाएगी 2.5 करोड़ डॉलर

रेडवुड इक्विटी पार्टनर्स के साथ साझेदारी; 18 राज्यों में 300 स्टोर, चालू वित्त वर्ष में 500 स्टोर का लक्ष्य

Last Updated- January 13, 2025 | 11:00 PM IST
Funding Round

नई दिल्ली मुख्यालय वाली कन्वीनेएंस स्टोर चेन न्यू शॉप 2.5 करोड़ डॉलर जुटा रही है। न्यू शॉप ने हाल में अपनी प्रतिस्पर्धी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की 24सेवन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने परिसंपत्ति स्थानांतरण सौदे के तहत 24सेवन के स्टोरों का अधिग्रहण किया है। मामले से अवगत लोगों ने बताया कि कंपनी ने एक सौदे के तहत दक्षिण कोरियाई निवेशक रेडवुड इक्विटी पार्टनर्स को शामिल किया और उसके बाद पूंजी जुटाने की योजना बनाई।

पांच साल पुरानी न्यू शॉप प्रमुख महानगरों के बाहर शहरों और कस्बों में लगभग 300 स्टोर चलाती है। यह नेटवर्क 18 राज्यों के 35 शहरों में हर महीने 50 लाख उपयोगकर्ताओं को सेवा देता है। न्यू शॉप को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में 500 स्टोर खुलेंगे जिनमें गॉडफ्रे फिलिप्स से सौदे के तहत हासिल स्टोर भी शामिल हैं।

कंपनी अमेरिकी और पश्चिम एशियाई निवेशकों के साथ पूंजी जुटाने के लिए बात कर रही है। न्यू शॉप में मौजूदा निवेशकों में एंटहिल वेंचर्स, जैंडर और गुड गेम वेंचर्स शामिल हैं। न्यू शॉप की स्थापना वर्ष 2019 में आस्था अलमस्त, चरक अलमस्त और मणि देव ग्यावली ने मिलकर की थी।

रेडवुड का मानना है कि भारत के कन्वेंस स्टोर बिजनेस में निवेश के लिए यह उपयुक्त समय है। यदि देश अपनी आर्थिक वृद्धि में प्रति व्यक्ति आय जीडीपी 3,000-4,000 डॉलर का लक्ष्य हासिल करता है तो यह सेगमेंट तेजी से बढ़ सकता है। भारत में प्रति व्यक्ति आय मौजूदा समय में 3,000 डॉलर के आसपास है।

First Published - January 13, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट