facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजर

उत्तराखंड के लिए नई रेल परियोजना

Last Updated- December 11, 2022 | 2:10 AM IST

रेलवे बोर्ड ने उत्तराखंड के लिए कई नई टे्रन परियोजनाओं को आज मंजूरी दे दी। इनमें मुजफ्फरनगर-रुड़की के बीच 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई रेल लाइन शामिल है।
जबकि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना को मंजूरी नहीं मिल पाई है। यह फैसला रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एस एस खुराना, उत्तराखंड के मुख्य सचिव इंदु कु मार पांडे और कई वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया है।
इस बैठक के दौरान कुमाऊं क्षेत्र में टनकपुर-बागेश्वर लाइन पर फिर से विचार करने का फैसला लिया गया है। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 4500 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना व्यावसायिक रूप से बहुत फायदेमंद नहीं होगी।
पांडे ने बताया कि 49 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरनगर-रुड़की लाइन पर आने वाली लागत का आधा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस रेलवे लाइन के शुरू होने से दोनों शहरों की बीच की यात्रा लगभग डेढ़ घंटा कम हो जाएगी। इस बारे में राज्य सरकार रेलवे को 20 करोड़ रुपये की पहली किस्त एक महीने के भीतर ही देगी।
इसके साथ ही बोर्ड ने पुल के ऊपर (आरओबी) लगभग 15 सड़कों के निर्माण की भी मंजूरी दे दी है। इनके निर्माण में आने वाली लागत में रेलवे और राज्य सरकार की बराबर की हिस्सेदारी होगी। लक्सर और मोतीचूर में आरओबी परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। जबकि बाकी 13 आरओबी के लिए विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट जल्द ही तैयार की जाएगी।
इसके साथ ही बोर्ड ने कांसरो रेलवे स्टेशन के पास नई लूप लाइनों का निर्माण करने की योजना भी बनाई है। इससे ट्रेनों की आवाजाही में आसानी होगी। राज्य वन विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित थे कि इन नई लाइनों से राजाजी नैशनल पार्क में हाथियों के  घूमने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे को पार्क में रहने वाले जंगली जानवरों के लिए दिक्कतें नहीं बढ़ानी चाहिए। दरअसल रुकी हुई टे्रनों से हाथी, तेंदुए और चीते के आने जाने में रुकावट आती है। वन अधिकारियों ने साफ तौर पर कह दिया कि इस बारे में रेलवे और राज्य सरकार को उच्चतम न्यायालय से अनुमति लेनी होगी।
बोर्ड ने पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए देहरादून-कलसी लाइन का काम भी जल्द ही शुरू करने का फैसला किया है। कुमाऊं  क्षेत्र में प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क के लिए दिल्ली से एक सप्ताहांत पर्यटन पैकेज शुरु करने की योजना भी है। इसके साथ ही नई दिल्ली और काठगोदाम के बीच एक नई शताब्दी शुरू करने की भी योजना है।

First Published - April 23, 2009 | 9:21 AM IST

संबंधित पोस्ट