राष्ट्रीय पुस्तक मेला का छठा संस्करण शुक्रवार से लखनऊ में शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल मेले में प्रकाशकों और किताबों की संख्या अधिक होगी।
दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में टाटा मेक्ग्रोव हिल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, ओरिएंट लांगमेन, रूपा, एलाइट पब्लिशर्स और एस चांद सहित देश के जाने-माने प्रकाशकों का हुजूम जुटेगा।
यह पुस्तक मेला फेडरेशन ऑफ पब्लिशर्स एंड बुकसेर्ल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है।