facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

मॉनसून की दस्तक से पानी-पानी मुंबई

Last Updated- December 12, 2022 | 3:51 AM IST

मुंबई में एक दिन पहले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी। मॉनसून की पहली जोरदार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और सड़क यातायात तथा रेल सेवा प्रभावित हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश की होने की चेतावनी दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर तथा रायगड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। सड़कों पर पानी भरने से जगह जगह यातायात की समस्या पैदा हो गई।
यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त सोमनाथ घार्गे ने बताया कि इन स्थानों पर करीब दो फुट तक जलजमाव की वजह से हमने सबवे बंद कर दिए। बेस्ट बसों के कई रूट में बदलाव किये गए हैं। लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि सीएसएमटी और ठाणे (मुख्य लाइन) और सीएसएमटी और वाशी (हार्बर लाइन) पर सुबह 10 बजकर 20 मिनट से ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई।  जलभराव के कारण धीमी गति से ट्रेन चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे मार्ग पर कोई बाधा नहीं है और उसकी लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि जल भराव से निपटने के लिए पानी के पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इकट्ठे हुए बारिश के पानी की जल्द से जल्द निकासी की जाए और परिवहन सेवाएं बहाल की जाए। ठाकरे ने मुंबई में नियंत्रण कक्षों और ठाणे, रायगड, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों के जिलाधिकारियों से बात की। ठाकरे ने आपदा प्रबंधन की एक बैठक की अध्यक्षता की और भारी बारिश की वजह से पैदा होने वाले वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तटीय इलाकों के लोगों को कोई दिक़्कत न हो और जहां भी जरूरत हो, वहां राहत कार्य पहुंचे। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि बारिश की वजह से कोविड अस्पताल प्रभावित न हो।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुंबई कार्यालय के प्रमुख डॉ. जयंत सरकार ने कहा कि मुंबई में आज मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आईएमडी के एसआईडी, पुणे में जलवायु अनुसंधान और सेवाओं के प्रमुख के एस होसलीकर ने ट्वीट किया – अच्छी खबर है। मुंबई-ठाणे-पालघर पर आज 9 जून को दक्षिण पश्चिम मॉनूसन के दस्तक देने की घोषणा हो गयी है। मॉनसून आज गुजरात के वलसाड, महाराष्ट्र में नागपुर और फिर भद्राचलम तुनी से गुजर रहा है। महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून के पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इससे पहले आईएमडी ने मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए बिजली कड़कने/तेज हवाएं चलने के साथ ही बादल गरजने और कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक बारिश का अनुमान जताया। मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए अगले चार दिनों के वास्ते ओरेंज अलर्ट भी जारी किया।
आईएमडी ने कहा कि ओरेंज अलर्ट के दिनों के दौरान कोंकण क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को पश्चिमी महाराष्ट्र में पुणे, सातारा और कोल्हापुर जिलों के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया और रविवार को विदर्भ क्षेत्र में भंडारा, गोंदिया तथा गढ़चिरौली जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने शनिवार को महाराष्ट्र में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने की पुष्टि की थी। मॉनसून तटीय रत्नागिरी जिले के हरनाई में पहुंचा था।

First Published - June 9, 2021 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट