facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

यूपी के छठे शहर गोरखपुर में जल्द शुरू होगा मेट्रो पर काम

Last Updated- December 14, 2022 | 10:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में अब जल्द ही मेट्रो परियोजना पर काम शुरू होगा। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा के बाद गोरखपुर उत्तर प्रदेश का छठा शहर होगा जहां मेट्रो दौड़ेगी। वर्तमान में प्रदेश में लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रो का संचालन हो रहा है जबकि कानपुर व आगरा में इस पर काम चल रहा है।
गोरखपुर में मेट्रो परियोजना का काम इसी साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इसका पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा। कानपुर मेट्रो का काम काफी हद तक पूरा किया जा चुका है और इसका संचालन अगले साल शुरू हो जाएगा। आगरा और कानपुर दोनो शहरों की मेट्रो परियोजनाओं के लिए  सालाना बजट में धनराशि का आवंटन भी किया गया था।
उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने शनिवार देर शाम हुई बैठक में गोरखपुर महानगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में लाइट रेल ट्रांजिट (एलआरटी) परियोजना के क्रियान्वयन और डीपीआर को मंजूरी दे दी है। गोरखपुर मेट्रो परियोजना में कुल 27.84 किलोमीटर की लंबाई में 2 एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। इस परियोजना की कुल लागत 4,672 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसे साल 2024 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मंत्रिपरिषद की ओर से मंजूर किए गए डीपीआर के मुताबिक गोरखपुर मेट्रो परियोजना के इन एलिवेटेड कॉरिडोर्स के तहत शहर में श्याम नगर से मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय तक 15.14 किमी की लंबाई में 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसी तरह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज से नौसढ़ चौराहा तक 12.70 किमी लंबाई के कॉरिडोर में 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
गौरतलब है कि वर्तमान में लखनऊ, गाजियाबाद तथा नोएडा में मेट्रो रेल संचालित है, जबकि दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का कार्य प्रगति पर है जिसके लिये वर्ष 2020-21 के बजट में राज्य सरकार की ओर से 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इस बार के सालाना बजट में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से इस साल के बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 358 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था की गई है। कानपुर महानगर में यातायात का समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार के सत्ता संभालते ही मेट्रो परियोजना पर काम शुरू किया गया था। बीते साल इस परियोजना के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया था। प्रदेश के इन सभी शहरों में मेट्रो परियोजना का काम यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के तहत किया जा रहा है।

First Published - October 11, 2020 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट