facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

खेती की सलाह भी देगा मौसम विभाग

Last Updated- December 07, 2022 | 4:02 AM IST

मौसम की बेसमय मार से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के किसानों को एक सहारा मिला है। अब प्रदेश का मौसम विभाग किसानों को 24 घंटे के बजाए अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान बताएगा।


साथ ही किसानों को मौसम के हिसाब से खेती की सलाह भी दी जाएगी। मौसम केंद्र और प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक मिल कर किसानों को सप्ताह में दो दिन मौसम के बुलेटिन के जरिए जानकारी देंगे। इसके लिए प्रदेश को 9 जोनों में बांटा गया है।

इस बुलेटिन की खास बात यह है कि इसमें किसानों को मौसम की जानकारी के साथ-साथ फसल के बारे में भी उपयोगी जानकारी दी जाएगी। केंद्र के माध्यम से किसानों को रबी, खरीफ और जायद की फसलों के साथ ही सब्जी की अच्छी पैदावार पाने के तरीके भी सुझाये जाएंगे। किसानों को खेत की तैयारी से लेकर, मृदा परीक्षण,बीज शोधन, कीटनाशक और खाद के उपयोग की भी जानकारी मौसम केंद्र के मार्फत मिलेगी।

जहां किसानों को पांच दिन के मौसम का पूर्वानुमान बताया जाएगा वहीं हर मंगलवार और बुधवार को जारी होने वाले बुलेटिन में तापमान, बारिश, हवा की दिशा और नमी के बारे में जानकारी दी जाएगी। बुलेटिन के जरिए अधिकतम किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बांटे गए 9 जोनों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में इस साल भी मानसून के सामान्य रहने की आशा जतायी है। बीते पांच सालों से बुंदेलखंड को छोड़कर प्रदेश में मानसून सामान्य रहा है। भूगर्भ विज्ञानी डी एस सिंह के मुताबिक मानसून की आमद केरल में हो चुकी है और उत्तर प्देश में इसके 15 जून तक आने की संभावना है। उधर अगले महीने के पहले सप्ताह  में मौसम में आर्दता बढ़ने पर बुंदेलखंड में कृत्रिम बारिश कराने का फैसला उत्तर प्रदेश की सरकार ने लिया है।

First Published - June 6, 2008 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट