facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद घिरी महाराष्ट्र सरकार

Last Updated- December 12, 2022 | 7:01 AM IST

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने जिलेटिन रखी स्कॉर्पियो के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के लगातार खुलासे ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी तथा निलंबन से विपक्ष और आक्रामक होकर सरकार पर हमले कर रहा है, तो सत्ताधारी शिवसेना इसे मुंबई पुलिस का अपमान बता रही है। सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात ने अटकलों के बाजार को और गरम कर दिया है।   
वाझे के गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को निलंबित कर दिया। 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास 20 जिलेटिन छड़ों के साथ मिली कार के मामले की जांच कर रही एनआईए शनिवार रात को वाझे को गिरफ्तार किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने वाझे को ‌निलंबित कर दिया। पुलिस उपायुक्त एस चैतन्य ने बताया कि पुलिस विशेष शाखा के अतरिक्त आयुक्त के आदेश पर सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को निलंबित किया गया है। मुंबई की अदालत ने रविवार को वाझे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने इससे पहले बताया कि वाजे को भारतीय दंड संहिता की धारा-286 (विस्फोटक सामग्री के संबंध में लापरवाही), धारा-465 (फर्जीवाड़ा), धारा-473 (फर्जीवाड़ा करने के इरादे से जाली मुहर रखना या बनाना), धारा- 506 (2) आपराधिक उद्देश्य, धारा-120बी (आपराधिक साजिश) और विस्फोटक अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। हिरासत में लेने के लिए एनआईए की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया कि चश्मदीदों के बयान से वाजे की मामले में संलिप्तता प्रतीत होती है।
सचिन वाझे ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बंबई उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। साथ ही कहा है कि एनआईए ने सिर्फ शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसमें नियमों का पालन नहीं किया। न्‍यायालय ने याचिका स्वीकार कर ली है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामले में सुनवाई कब होगी। वाझे के निलंबन के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह को भी पद से हटाने की अटकलें तेज हो गई हैं। साथ ही कुछ बड़े नेताओं की गिरफ्तारी भी हो सकती है। इन अटकलों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। हालांकि राकांपा इसे महज नियमित मुलाकात बता रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी सरकार बनी है, तब से पवार नियमित रूप से मुख्यमंत्री से भेंट करते रहे हैं। फिलहाल कोविड-19 के बढ़ते मामलों एवं स्थानीय निकाय चुनाव जैसे कई मुद्दों पर बात करने के लिए यह मुलाकात की गई हैं।
वाझे की गिरफ्तारी को शिवसेना महाराष्ट्र पुलिस का अपमान बता रही है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया कि यह हैरान करने वाली बात है कि जब राज्य पुलिस की जांच करने की काबिलियत और बहादुरी को दुनियाभर में सराहा जा रहा है, तो ऐसे में एनआईए जिलेटिन की 20 छड़ें मिलने के मामले की जांच कर रही है। यदि वाझे इस मामले में दोषी हैं, तो मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम हैं, लेकिन एनआईए ऐसा नहीं होने देना चाहती थी। शिवसेना ने आरोप लगाया कि वाजे ने अन्वय नायक आत्महत्या मामले में जब से पत्रकार अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया था, वह तभी से भाजपा और केंद्र के निशाने पर थे।
संपादकीय में कहा गया कि एनआईए द्वारा वाजे को गिरफ्तार किया जाना राज्य पुलिस का अपमान है और ऐसा जानबूझकर किया गया। जो लोग इस बात पर खुशी जता रहे हैं, वे राज्य की स्वायत्तता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शिवसेना ने कहा कि राज्य सरकार ने विस्फोटकों से भरा वाहन मिलने और हिरेन की मौत के मामलों की जांच एटीएस को सौंप दी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने विस्फोटकों के मामले की जांच एनआईए को सौंप दी। शिवसेना ने कहा कि इसके लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं थी। यह अब भी रहस्य है कि विस्फोटक पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) कैसे पहुंचे और उन्होंने (2019 में) 40 जवानों की जान ले ली। कश्मीर घाटी में हर रोज विस्फोटक मिल रहे हैं। क्या एनआईए वहां जाकर भी जांच करती है?
भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पिछले साल सचिन वाजे को मुंबई पुलिस में दोबारा बहाल किये जाने की जांच कराए जाने की सोमवार को मांग की। मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद किए जाने की घटना की जांच के सिलसिले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वाजे को सोमवार को निलंबित कर दिया।
मुठभेड़ विशेषज्ञ सचिन वाझे ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। वाझे राज्य काडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं। वर्ष 2002 के घाटकोपर विस्फोट मामले के संदिग्ध ख्वाजा यूनुस की हिरासत में मौत के मामले में उनकी भूमिका के लिए 2004 में निलंबित कर दिया गया था। वाजे को पिछले वर्ष सेवा में बहाल कर दिया गया था। वाझे की दोबारा बहाली की जांच की मांग भी उठने लगी है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर के कहा कि वाझे को एकबार फिर निलंबित कर दिया गया है। लेकिन क्यों, कैसे, किस आधार पर और किसने 6 जून, 2020 को उनकी दोबारा नियुक्ति की। इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिये जिम्मेदार व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए।
भाजपा विधायक नितेश राणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टेबाजों से वसूली मामले में युवा सेना (शिवसेना की युवा इकाई) नेता वरुण सरदेसाई के वाजे के साथ संबंध होने का सोमवार को आरोप लगाया। एनआईए से वाझे और सरदेसाई की कॉल डिटेल मांगने को कहा। उन्होंने दावा किया कि वरुण सरदेसाई इतने ताकतवर हो गए हैं कि आप उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यालय में और अधिकारियों को कॉल करते हुए देखेंगे। उन्होंने पूछा कि शिवसेना और मुख्यमंत्री वाजे को क्यों बचा रहे हैं। क्या सरदेसाई और वाजे के संबंधों की वजह से ऐसा हो रहा है। सरदेसाई शिवसेना में किससे जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि युवा सेना के सचिव सरदेसाई राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई है।

First Published - March 15, 2021 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट