facebookmetapixel
Editorial: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम मोड़भारत की एफडीआई कहानी: विदेशी निवेशकों को लुभा सकते है हालिया फैक्टर और मार्केट सुधारभारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरू

Kitty O’Neil: 70 के दशक की खतरों से खेलने वाली स्टंट वुमेन को गूगल ने किया याद, बनाया स्पेशल डूडल

Last Updated- March 24, 2023 | 11:13 AM IST
Stunt woman Kitty O'Neil

गूगल ने आज यानी 24 मार्च को अमेरिका की स्टंट वुमेन किटी ओ’नील की 77वीं जयंती (Kitty O’Neil 77th birth anniversary) पर एक खास डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। बता दें कि किटी ओ’नील एक अमेरिकी स्टंटवुमन और रिकॉर्ड तोड़ने वाली रेसर थी।

उनकी इसी खूबी के कारण उन्हें ‘दुनिया की सबसे तेज महिला’ का ताज पहनाया जा चुका है। बता दें कि वह बचपन से बहरी थीं। हालांकि, उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं समझा और न ही अपनी कामयाबी का रोड़ा। किटी ने अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों से बातचीत का तरीका ढ़ूढ़ा। उन्हें वाटर स्कीइंग और मोटरसाइकिल रेसिंग बेहद पसंद थी।

एक्शन की दुनिया में उनका नाम बहुत लोकप्रिय था। वह न तो कभी ऊंचाइयों से डरी। उनको ऊंचाइयों से गिरने से लेकर हेलीकॉप्टर से कूदने वाले स्टंट्स बेहद पसंद थे।
बता दें कि किटी ओ’नील के जीवन पर एक मूवी भी बन चुकी है, जिसका टाइटल ‘साइलेंट विक्ट्री: द किट्टी ओ’नील’ है।

कब हुआ था जन्म?

गूगल के मुताबिक, किटी ओ’नील का जन्म 24 मार्च 1946 में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी, अमेरिका में हुआ था। उनकी मां अमेरिकी थीं और पिता आयरिश थे।

जानें कौन थीं किट्टी ओ’नील?

किटी ओ’नील का जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनके बहरे होने का कारण थी उनकी कई सारी बीमारियां। हालांकि, नील ने इसे कभी भी अपने लिए बाधा नहीं बनने दिया। Google ने कहा कि उन्होंने अपनी बहरेपन को एक संपत्ति के रूप में देखा। Google के मुताबिक, किट्टी ओ’नील के लिए ड्राइविंग उनका पहला प्यार था लेकिन फिर कलाई पर चोट लगने के कारण उनका ड्राइविंग करियर डगमगा गया। इन सब कठिनाइयों के बावजूद भी नील अपना एथलीट बनने के सपने को सच करने में कभी पीछे नहीं हटीं।

फिल्मों और टीवी सीरीज में भी किए स्टंट

किटी ओ’नील ने 70 के दशक फिल्मों और टीवी सीरीज स्टंट डबल किए। द बायोनिक वुमन (1976), वंडर वुमन (1977-1979), और द ब्लूज़ ब्रदर्स (1980) सहित कई फिल्मों और टीवी सीरीज में उन्होने अपनी काबिलियत दिखाकर बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाई थी। बता दें कि किटी स्टंट अनलिमिटेड में शामिल होने वाली पहली महिला थीं, जो हॉलीवुड के टॉप स्टंट कलाकारों का एक संगठन माना जाता है।

फास्टेस्ट वूमेन का ताज कब मिला

किटी ओ’नील को 1976 में, रॉकेट से तेज चलने वाली कार चलाने के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ‘फास्टेस्ट वूमेन’ का ताज पहनाया गया था।

First Published - March 24, 2023 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट