उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर और लखनऊ में प्रस्तावित मेट्रो परियोजनाओं के काम में तेजी लाने का फैसला किया है।
कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के सचिव ओ एन सिंह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि राज्य सरकार ने इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के आदेश दिए हैं और मेट्रो के लिए रेल ट्रैक बिछाने का काम दिल्ली की एक कंपनी के सुपुर्द किया गया है।
अगर प्रशासन की योजनाओं के अनुरूप ही काम जारी रहता है तो जल्द ही दोनों शहरों के लोगों को हर दिन घंटों ट्रैफिक में फंसना नहीं पड़ेगा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रमुख ई श्रीधरन ने हाल ही में राजधानी लखनऊ के दौरे पर बताया कि डीएमआरसी की देखरेख और सलाह में ही इन दोनों शहरों में मेट्रो का विकास किया जाना है और इसके लिए कार्य में तेजी लाई जा रही है।
श्रीधरन ने अधिकारियों के साथ बैठक में मेट्रो निर्माण के लिए वृहत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का सुझाव दिया है। कानपुर मेट्रो के लिए इस रिपोर्ट को तैयार करने की जिम्मेदारी आईएलऐंडएफएस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सौंपी गई है।
सिंह ने बताया कि करीब 27 किलोमीटर लंबी इस प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के निर्माण में 6,500 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।