facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

कुछ और बीमा कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने का प्रयास कर रहा IRDAI: चेयरमैन देवाशीष पांडा

नियामक को लगता है कि खास आकार और परिपक्वता की इन कंपनियों को सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए जाना चाहिए।

Last Updated- October 22, 2024 | 9:55 PM IST
Debasish Panda, Chairman, IRDAI
Representative Image

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) के चेयरमैन देवाशीष पांडा ने मंगलवार को कहा कि नियामक चुनिंदा बीमा कंपनियों से स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए बातचीत कर रहा है।

नियामक को लगता है कि खास आकार और परिपक्वता की इन कंपनियों को सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए जाना चाहिए। इसके अलावा नियामक ऐसी अन्य कंपनियों को भी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए प्रेरित कर रहा है जो एक विशेष आकार और अनुभव प्राप्त कर चुकी हैं, क्योंकि इससे पॉलिसीधारकों और निवेशकों के लिए अधिक पारदर्शिता और अधिक मूल्य आएगा।

पांडा ने सीआईआई के एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘हम सूचीबद्धता के लिए तैयार चुनिंदा कंपनियों से बातचीत करने जा रहे हैं जो हमें लगता है कि सूचीबद्धता के लिए तैयार हैं। फिलहाल यह कार्य जारी है।’ उन्होंने बताया, ‘कुछ कंपनियां सूचीबद्धता के लिए बाजार नियामक के समक्ष जा रही हैं। हमने प्रक्रिया को बेहद सहज बना दिया है। हमने बाजार नियामक तक जाने वाली कंपनियों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने को आसान बना दिया है।’

फिलहाल 5 जीवन बीमा कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इनमें भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (मैक्स फाइनैंशियल सर्विसिज के जरिये) शामिल हैं।

First Published - October 22, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट