गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला दूसरा क्वालिफायर खबर लिखे जाने तक बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया है। मैच 7.30 बजे से शुरू होना था और टॉस 7 बजे होना था लेकिन तेज बारिश की वजह से टॉस भी अभी तक नहीं हुआ है।
बारिश के चलते क्या हैं IPL की प्लेइंग कंडीशन?
- प्लेऑफ़ मैच रात 9.40 बजे तक ओवरों की संख्या कम किए बिना शुरू हो सकता है (10 मिनट का इंटरवल रहेगा और टाइम-आउट बरकरार रहेगा)।
- प्लेऑफ मैच में ओवरों की संख्या, यदि आवश्यक हो, कम की जा सकती है ताकि प्रत्येक पक्ष को कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी करने का अवसर मिले।
- प्रति पक्ष पांच ओवर का मैच रात 11.56 बजे (10 मिनट का अंतराल, कोई टाइमआउट नहीं) तक शुरू किया जा सकता है लेकिन यह 12.50 तक खत्म हो जाना चाहिए।
- अगर बारिश की वजह से 5 ओवर का खेल भी मुमकिन नहीं होता और कंडीशन इजाजत देती हैं, तो विनर तय करने के लिए सुपर ओवर खेला जा सकता है।
- सुपर ओवर भी नहीं हो पाता, तो टूर्नामेंट के 70 मैचों के बाद जिस टीम के ज्यादा अंक रहे होंगे उसे इस मैच का विजेता माना जाएगा।
बहरहाल, अच्छी खबर ये है कि बारिश बंद हो गई है और मैदान से कवर हटा दिए गए हैं। ऐसे में मैच जल्दी ही शुरू हो सकता है।