facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

हिमाचल और पंजाब में विस्तार की जुगत में हुंडई

Last Updated- December 08, 2022 | 2:46 AM IST

निर्माण उद्योग जगत के लिए भारी-भरकम मशीनरी और उपकरणों का निर्माण करने वाली शीर्ष की निर्माता कंपनी हुंडई कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट इंडिया ने अपने कारोबार में विस्तार करने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पांव पसारने की योजना बना रही है।


यह दक्षिण कोरिया की सबसे प्रमुख कंपनी है, जिसने हाल ही में नई दिल्ली में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्यालय हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के बाजार में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी लेकिन कंपनी का फोकस हिमाचल और पंजाब के क्षेत्र हैं।

हुंडई कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक जे एस किम ने बताया, ‘यह कार्यालय कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह कार्यालय न केवल हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाजार में अपना वर्चस्व कायम करेगी बल्कि पूरे उत्तर भारत में निर्माण उपकरणों के उत्पादन में भी मजबूत पकड़ बनाएगी।

पिछले एक साल में हमारी कंपनी ने सफलतापूर्वक कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें बेहतरीन संयंत्र की स्थापना, उपलब्ध प्रतिभावान लोगों के साथ संगठन का विकास, पूरे देश भर में एक मजबूत वितरण नेटवर्क का विकास और अगस्त 2008 में अपने 20 टन खोदक मशीन को हासिल करना आदि शामिल है।’

संगठन की सामाजिक प्रतिबध्दता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया, ‘हम लोग देश के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन कर लोगों के विकास करने, लोगों के जीवन स्तर को सुधारने और कुल मिलाकर कर कहें तो समग्र समाज के विकास में खुद को शामिल करना चाहते हैं।’

कंपनी के अध्यक्ष सुवेंदु मोइत्रा ने बताया कि मार्केटिंग ने हुंडई कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट इंडिया के पूर्व, वर्तमान और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार खाका पेश किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक  हुंडई ने पूरे देश भर में 17 डीलर पार्टनरों की नियुक्ति की है, जिसमें से 5 उत्तरी क्षेत्र में हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि पुणे स्थित हुंडई संयंत्र की उत्पादन क्षमता 10000 यूनिट प्रति वर्ष तक है, जिससे भविष्य में निस्संदेह हुंडई को शीर्ष निर्माण उपकरण निर्माता कंपनी का स्थान दिलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने हुंडई की विभिन्न सुविधाओं जैसे-ईंधन की अर्थव्यवस्था, प्रतिस्पर्धात्मक मशीन और स्पेयर पार्ट्स की कीमत, उच्च उत्पादकता और उपकरण की लंबी जीवन आदि पर भी काफी महत्वपूर्ण बताया।

उल्लेखनीय है कि हुंडई कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट इंडिया कोरियाई कंपनी हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह कंपनी पूरी दुनिया भर में निर्माण उपकरण उद्योग में शीर्ष पर है। इसके अलावा, यह कंपनी शिपबिल्डिंग, इंजन, मशीनरी और बिजली संयंत्र इंजीनियरिंग आदि से भी जुड़ी हुई हैं।

First Published - November 10, 2008 | 8:40 PM IST

संबंधित पोस्ट