facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक, हैकरों ने बदल दिया अकाउंट का नाम

Last Updated- March 16, 2023 | 4:48 PM IST
Official Twitter handle of Nepal's Prime Minister's Office hacked

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड के कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को गुरुवार को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया और उससे दो अनधिकृत ट्वीट किये गए। मीडिया ने यह खबर दी।

काठमांडू पोस्ट अखबार ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल को हैकरों ने हैक कर लिया और एकाउंट का नाम बदलकर ‘ब्लर’ कर दिया।

हैकरों ने डिजिटल मुद्रा से संबंधित दो ट्वीट भी किये। इस खबर के अनुसार प्रचंड के सचिव रमेश मल्ला ने बताया कि कुछ समय के लिए हैकरों ने एकाउंट का अतिक्रमण किया लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया।

वैसे पीएमओ ट्विटर हैंडल से पिछला आधिकारिक ट्वीट बुधवार को किया गया था। हालांकि पीएमओ का ट्विटर एकाउंट को बहाल किये जाने के बाद भी अनधिकृत रिट्वीट नहीं हटाये गये।

माईरिपब्लिका अखबार की खबर है कि न तो पीएमओ और न ही सचिवालय ने इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक सूचना जारी की है।

अखबार में प्रधानमंत्री के प्रेस समन्वयक सूर्यकिरण शर्मा के हवाले से कहा गया है, ‘‘ कल से कुछ समस्या रही है। कुछ ट्वीट भी रिट्वीट किए गए हैं। तकनीशियन समस्या हल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।’’

अखबार ने कहा कि 28 जनवरी को सैंकड़ों नेपाली सरकारी वेबसाइट घंटों तक ठप्प रही थीं जो किसी भी देश में सबसे बड़े साइबर हमलों में एक है तथा दर्शाता है कि नेपाल की साइबर व्यवस्था कमजोर है।

First Published - March 16, 2023 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट