औद्योगिक क्षेत्र में एशिया में अपनी पहचान स्थापित करने और निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने आज औद्योगिक नीति 2009 की घोषणा की।
इसमें छोटे और मझोले उद्योग, विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) और कई बड़ी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है।
टेक्सटाइल, रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग, रसायन और पेट्रो रसायन के अलावा एग्री बिजनेस, फिशरीज आदि क्षेत्रों सहित आईटी और इससे जुड़ी सेवाओं, नैनो तकनीक, बायो टेक्नोलॉजी जैसे उभरते हुए क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।