facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

खंडूड़ी के बजट में बरसे तोहफ

Last Updated- December 05, 2022 | 4:30 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 1,793.03 करोड़ रुपये के सरप्लस वाला बजट पेश किया है।


बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। इसके विपरीत मुख्यमंत्री ने बजट के माध्यम से राज्य की जनता को कुछ राहतें देने का प्रावधान भी किया है।


खंडूड़ी के पास वित्त विभाग भी है। बजट पेश करते हुए खंडूड़ी ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के दौरान तकरीबन 1155.30 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा होने का अनुमान है।


जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 2.89 प्रतिशत है। यह राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (एफआरबीएम) के तहत तय सीमा 3 प्रतिशत से कम है।


खंडूड़ी ने लगातार दूसरे साल सरप्लस वाला बजट पेश किया। बजट में कुल प्राप्तियों के 12,112.94 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि कुल खर्च 12,441.32 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है।


बजट में कुल राजस्व प्राप्तियां 10,456.56 करोड़ रुपये रहने की संभावना है। जबकि कु ल राजस्व खर्च 8,662.53 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।


बजट में 328.94 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है। इसमें 250 करोड़ रुपये को सार्वजनिक खाते से पूरा किया जाएगा। क्लोजिंग बैलेंस के 62.25 करोड़ रुपये रहने की बात कही गई है।


जेंडर बजट को लगभग दोगुना कर दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 333 करोड़ रुपये था जबकि इस साल यह आंकड़ा 656 करोड़ रुपये है। खंडूड़ी ने केंद्रीय बजट की काफी आलोचना की थी।


उन्होंने अपने राज्य के लोगों को बजट के जरिये कई सौगातें दी हैं। उन्होंने रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर वैट कम करके जनता को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है।


आटा, मैदा, सूजी और दाल जैसी वस्तुओं पर वैट को 4 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है। जिन कारोबारियों का सालाना व्यापार एक करोड़ रुपये तक का है उनके लिए वैट ऑडिट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

First Published - March 10, 2008 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट