facebookmetapixel
Share Market Today: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार का चाल? GIFT निफ्टी सपाट; एशियाई बाजारों में गिरावटStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड में

खंडूड़ी के बजट में बरसे तोहफ

Last Updated- December 05, 2022 | 4:30 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 1,793.03 करोड़ रुपये के सरप्लस वाला बजट पेश किया है।


बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। इसके विपरीत मुख्यमंत्री ने बजट के माध्यम से राज्य की जनता को कुछ राहतें देने का प्रावधान भी किया है।


खंडूड़ी के पास वित्त विभाग भी है। बजट पेश करते हुए खंडूड़ी ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के दौरान तकरीबन 1155.30 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा होने का अनुमान है।


जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 2.89 प्रतिशत है। यह राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (एफआरबीएम) के तहत तय सीमा 3 प्रतिशत से कम है।


खंडूड़ी ने लगातार दूसरे साल सरप्लस वाला बजट पेश किया। बजट में कुल प्राप्तियों के 12,112.94 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि कुल खर्च 12,441.32 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है।


बजट में कुल राजस्व प्राप्तियां 10,456.56 करोड़ रुपये रहने की संभावना है। जबकि कु ल राजस्व खर्च 8,662.53 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।


बजट में 328.94 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है। इसमें 250 करोड़ रुपये को सार्वजनिक खाते से पूरा किया जाएगा। क्लोजिंग बैलेंस के 62.25 करोड़ रुपये रहने की बात कही गई है।


जेंडर बजट को लगभग दोगुना कर दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 333 करोड़ रुपये था जबकि इस साल यह आंकड़ा 656 करोड़ रुपये है। खंडूड़ी ने केंद्रीय बजट की काफी आलोचना की थी।


उन्होंने अपने राज्य के लोगों को बजट के जरिये कई सौगातें दी हैं। उन्होंने रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर वैट कम करके जनता को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है।


आटा, मैदा, सूजी और दाल जैसी वस्तुओं पर वैट को 4 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है। जिन कारोबारियों का सालाना व्यापार एक करोड़ रुपये तक का है उनके लिए वैट ऑडिट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

First Published - March 10, 2008 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट