उत्तर प्रदेश में अब ज्यादातर प्रत्याशी महंगी लंबी गाड़ियों के बजाए हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करना पसंद कर रहे हैं।
इस बार के आम चुनाव में प्रदेश में 2 से 3 दर्जन हेलीकॉप्टर आसमान पर मंडराते नजर आएंगे। कांग्रेस पार्टी ने तो अपने प्रत्याशियों को हेलीकॉप्टर देकर चुनाव प्रचार में जुटने की बात कही है।
इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ समझौते का इंतजार करने में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने में देर हो गयी है और कम समय में पूरा चुनाव क्षेत्र कवर करने के लिए हेलीकॉप्टर दिया जाना जरुरी है।
एक कांग्रेसी नेता के मुताबिक हर प्रत्याशी को कम से कम तीन दिन हेलीकॉप्टर से अपने क्षेत्र में प्रचार का मौका दिया जाएगा। वैसे कांग्रेस के ही प्रत्याशी और पूर्व नौकरशाह पी एल पूनिया ने अपने क्षेत्र बाराबंकी में हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।
अगर बाकी राजनीतिक दलों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी इस बार अपनी मुखिया मायावती के साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे अपने नेताओं को प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगी। गत विधान सभा चुनावों में मायावती के अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया था।
भारतीय जनता पार्टी केसरीनाथ त्रिपाठी, रमापतिराम त्रिपाठी, कलराज मिश्रा, विनय कटियार और लालजी टंडन को इस बार भी चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया कराएगी। पार्टी के लिए इस बार चुनाव प्रचार करने को राजी हुई उमा भारती को भी हेलीकॉप्टर दिया जा सकता है।
समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, जयाप्रदा, संजय दत्त, मनोज तिवारी और अखिलेश यादव समेत कई नेता हेलीकॉप्टर से घूम कर चुनाव प्रचार करेंगे।
कांग्रेस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, राशिद अल्वी और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के अलावा फिल्म कलाकार नगमा, रविकिशन, गोविंदा को भी प्रदेश में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाएगा।
