facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

होली पर बाजार में देसी उत्पादों का दबदबा

Last Updated- December 12, 2022 | 6:42 AM IST

इस बार उत्तर प्रदेश में सजे होली के बाजार में चीनी ड्रैगन का दबदबा खत्म दिखता है। होली की पिचकारियों से लेकर टोपी, दुपट्टे और अन्य सामानों में देशी उत्पादों का ही बोलबाला है। रंग रुप में चीनी माल को टक्कर देती मेड इन इंडिया पिचकारियां कीमत में भी सस्ती हैं।
राजधानी लखनऊ के थोक बाजार याहियागंज, गणोशगंज और अमीनाबाद में मेक इन इंडिया पिचकारी ही चारो तरफ नजर आ रही है तो कानपुर में भी थोक बाजार देशी उत्पादों से पटा पड़ा है। पहली बार एसा हो रहा है कि चीनी आइटम बाजार से गुम हैं और देशी सस्ती पिचकारियां अपनी जोरदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। सजावटी आयटम के तौर पर बिकने वाली चांदी की पिचकारियां भी इस बार स्वदेशी ही बिक रही हैं और वह भी नई नई डिजाइनों में।
राजधानी की याहियागंज बाजार में बीते साल तक जलवा बिखेरने वाली 100 से 300 तक वाली ड्रैगन, पाइप और पिट्टू पिचकारियां इस बार सिरे से गायब हैं जबकि इनकी जगह दिल्ली और अन्य जगहों की बनी हुई पिचकारियों ने ले ली है। दुकानदारों का कहना है कि देशी पिचकारियां सस्ती होने के साथ ही टिकाऊ हैं जो दो तीन साल तक चल जाती हैं। इसके साथ ही कई देशी पिचकारियों की बाद में मरम्मत भी हो सकती है।
अमीनाबाद बाजार के थोक व्यापारी अशीष बाजपेयी का कहना है कि मेड इंन इंडिया की 650 रुपये प्रति पीस की प्रेशर गन पिचकारी हो या फिर 550 रुपये का टंकी बैग अथवा 350 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का पीठ पर लादने वाली देशी सस्ती पिट्टू पिचकारियां, बाजार में इन्हीं की मांग सबसे ज्यादा है। उनका कहना है कि इस बार देशी पिचकारियां बाजार में नए डिजाइन के साथ मौजूद हैं। ये देशी पिचकारियों पहले बिकने वाले चीनी आयटम के मुकाबले खासी सस्ती हैं। देशी पिचकारियों में इस बार सबसे ज्यादा मांग हुक्का बार की हो रही जो कम से कम रेंज में 45 रुपये प्रति पीस मिल रही है।
चौक सर्राफा बाजार के प्रमेश जैन का कहना है कि चांदी की बनी पिचकारियां भी स्वदेशी आ गई हैं। इस बार चांदी की कीमत गिरने के चलते 5,000 रुपये से शुरू होकर 40,000 रुपये तक की कीमत में डिजायनर चांदी की पिचकारियां मिल रही हैं। इन बेहद खूबसूरत चांदी की पिचकारियों में नक्काशी की गई है। सर्राफा कारोबारी ग्राहकों की मांग पर भी चांदी की पिचकारियां तैयार करवा रहे हैं। वजन के हिसाब से इनकी कीमत रखी जाती है। होली के उपहार के लिए दी जाने वाली चांदी की पिचकारी सस्ती तैयार हो रही है तो सजावट के लिए मंहगी वजनदार पिचकारी मिल रही है।
व्यापारी नेता अजय त्रिवेदी का कहना है कि इस बार ड्रैगन नहीं मेक इन इंडिया का जलवा कायम है। होली के बाजार में टोपी और दुपट्टे भी देशी ही मिल रहे हैं तो सजावटी कलर बम भी मेड इन इंडिया बिक रहा है। गुलाल के मामले में पहले से ही बाजार देशी उत्पादकों के ही हवाले है।

First Published - March 22, 2021 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट