facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

लखनऊ की चिकनकारी का कारोबारी पटरी पर आया

Last Updated- December 11, 2022 | 5:51 PM IST

बीते दो सालों तक चले कोविड के कहर से उबर कर लखनऊ की चिकनकारी का कारोबारी पटरी पर आ गया है। इस साल पड़ी जबरदस्त गर्मी और त्योहारों के बीच लखनऊ की चिकन का धंधा पुरानी रफ्तार पकड़ चुका है। अकेले मार्च से लेकर मई के तीन महीनों में ही लखनवी चिकन ने घरेलू बाजार में ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
कारोबारियों को भरोसा है कि आने वाले दिनों में निर्यात की मांग में भी इजाफा होगा और चिकनकारी पहले से भी ज्यादा चमक बिखेरेगी। हालांकि दो साल की बंदी और महंगाई के चलते चिकन के तैयार परिधानों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है पर मांग में कमी नहीं आई है। कोविड की वजह से दो सालों में बड़ी तादाद में चिकन कारीगरों ने परंपरागत काम छोड़ कर दूसरा धंधा पकड़ लिया और कपड़े से लेकर माल भाड़े तक में वृद्धि हो गई है। दो साल पहले की कीमतों से तुलना करें तो चिकन के तैयार कपड़े 20 से 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं जबकि कढ़ाई का सादा थान 10 फीसदी महंगा हुआ।
लखनऊ चिकन व हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी व कारोबारी अजय खन्ना बताते हैं कि दाम जरूर बढ़े हैं पर साथ ही मांग पहले जैसी होती जा रही है। उनका कहना है कि गर्मी का परिधान माने जाने वाले चिकन को इस बार मौसम का सहारा मिला है और ईद व बकरीद जैसे त्योहार पड़ने के चलते मांग में तेजी आई है। हालांकि उनका कहना है कि अभी निर्यात पहले जैसी रफ्तार नहीं पकड़ सका है और ज्यादातर माल दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों को जा रहा है या स्थानीय खरीदार मिल रहे हैं। खाड़ी देशों से जरूर ऑर्डर आ रहे हैं और माल जा भी रहा है पर पुराने तर्ज पर निर्यात लौटा नहीं हैं। खन्ना उम्मीद जताते हैं कि जल्द ही कार्गों सेवाएं बेहतर होंगी और फिर से निर्यात में तेजी आएगी। उनका कहना है कि कारीगरों की कमी जरूर एक बड़ी समस्या है पर धंधा पटरी पर आने के बाद बहुत से लोग फिर से काम पर लौटेंगे।
कारोबारी सुमित टंडन का कहना है कि तेजी से बदलती फैशन की दुनिया में चिकनस्टाइल आइकॉन बन गया है। फिल्मों से लेकर मॉडलिंग में चिकन के कपड़े पहने जा रहे हैं और देश के बड़े डिजाइनर इसकी ड्रेस तैयार कर रहे हैं। महंगी मुर्री कढ़ाई हो या सस्ती जालीदार दोनो की मांग बढ़ रही है। टंडन का कहना है कि आमतौर पर केवल गर्मियों का कपड़ा चिकन अब सर्दियों के लिए भी डिजाइन किया जाने लगा है और जल्दी ही ये हर मौसम में पहना जाने लगेगा।
 दूसरी ओर कोविड के प्रकोप के बाद फिर से व्यवस्थित हो रहे चिकनकारी के लिए कारोबारियों ने सुविधाओं की मांग भी उठाई है। लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन ने चिकनकारी उत्पादों के लिए राजधानी लखनऊ में इसके केंद्र चौक बाजार में निर्यात सहायता केंद्र खोलने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल का कहना है कि लखनऊ से निर्यात में कार्गों बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है जिसके चलते निर्यात बहुत महंगा पड़ रहा है। जबकि अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, मुंबई कोलकाता आदि से काफी सस्ता कार्गो जाता है। कारोबारियों ने जीएसटी रिफंड के समय से न मिलने की समस्या बताते हुए इसके निराकरण की मांग की है।

First Published - July 3, 2022 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट