रेलवे के पुराने डिब्बों में रेस्तरां खोलने की रेलवे की पहल रंग लाना शुरू कर दी है। रेल यात्रियों को रेल बोगी में रेस्तरां को अनुभव कराने की दिशा में मध्य रेलवे ने एक कदम और बढ़ा दिया है। अब महाराष्ट्र के चार अन्य स्टेशनों पर इसी प्रकार रेल बोगी में रेस्तरां सुविधा देने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर स्टेशन पर इस तरह की सुविधा दी जा रही थी। इसका मध्य रेलवे को अच्छा रिस्पांस भी मिला है। इसी रिस्पांस को देखते हुए मध्य रेलवे ने इस तरह की सेवा के विस्तार का फैसला लिया है।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी शुरुआत
रेल बोगी के अंदर बने रेस्तरां पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलता देख रेलवे इनकी संख्या बढ़ाने लगी है। मध्य रेलवे जल्द चार और स्टोशनों पर रेल बोगी के अंदर खोलेगी। ये रेस्तरां अकुर्दी, चिंचवड़, बारामती (पुणे) और मिराज (सांगली) स्टेशनों पर खोले जाएंगे। मध्य रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पिछले साल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रेल की बोगी में रेस्तरां की सुविधा शुरू की थी। वहीं इस साल की शुरुआत में इसी तरह का रेस्तरां नागपुर स्टेशन पर शुरू किया गया। यात्रियों ने इसमें खाने पीने की एक अलग अनुभूति बताई है। मध्य रेलवे के मुताबिक यदि इस तरह के रेस्तरां यात्रियों को पसंद आ रहे हैं तो रेलवे को इसे उपलब्ध कराना चाहिए। इसी सोच के तहत चार नए स्टेशनों पर इस तरह की सुविधा शुरू की जा रही है।
रेस्तरां में एक साथ बैठ सकेंगे 40 लोग
मध्य रेलवे की तरफ से मंगलवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि रेल बोगी के अंदर बनने वाले रेस्तरां में एक साथ 40 यात्रियों के बैठने और उनके भोजन करने की सुविधा दी जाएगी। इन यात्रियों के बैठने के बाद भी बोगी में काफी जगह बचेगी। इसमें पैंट्री और स्टॉफ के लिए जगह होगी। इस रेस्टोरेंट में सभी तरह के भोजन और स्नैक्स की व्यवस्था दी जाएगी।