तमिलनाडु के बड़े औद्योगिक शहर होसुर से गुलाब का निर्यात अगले पांच साल में 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है। वर्तमान में इस शहर से करीब 30 करोड़ रुपये के गुलाब का निर्यात होता है।
निर्यात बाजार में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए राज्य की टैनफ्लोरा इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्क लिमिटेड ने कमर कस ली है और स्थानीय किसानों के साथ मिलकर योजनाओं को विस्तार दे रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा भारतीय गुलाब तैयार किए जा सकें।
टैनफ्लोरा के प्रबंध निदेशक नजीब अहमद ने कहा कि वेलेंटाइन डे को ही केवल इस इलाके से 2008 में 30 लाख गुलाबों का निर्यात हुआ, जबकि 2007 में केवल 10 लाख गुलाबों का निर्यात हुआ था। उन्हें विश्वास है कि 2009 के वैलेंटाइन डे को यह आंकड़ा 50 लाख पर पहुंच जाएगा।
पिछले साल कंपनी ने अपना विशेष ब्रांड ताजमहल लांच किया और उसने 2009 के वैलेंटाइन डे को 10 लाख गुलाबों के निर्यात का लक्ष्य तय किया है। इसी तरह का एक ब्रांड कोहिनूर भी लॉन्च किया गया है।
अहमद ने कहा कि टैनफ्लोरा का वर्तमान वित्त इस साल बढ़कर 15-16 करोड़ तक पहुंच जाएगा। पिछले साल का बजट 8 करोड़ रुपये था, जिससे यह करीब 80 प्रतिशत ज्यादा होगा।