facebookmetapixel
Apple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगा

छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से बिहार भी होगा गुलजार

Last Updated- December 09, 2022 | 6:03 PM IST

अराजपत्रित कर्मचारियों के जबरदस्त दबाव के आगे झुकते हुए बिहार सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशें राज्य में सैद्धांतिक तौर पर 1 जनवरी 2006 से और वास्तविक लाभ का आवंटन अप्रैल 2007 से लागू किया जाएगा।


राज्य सरकार के इस निर्णय से राजकोष पर बकाया भुगतान मद में 525 करोड़ रुपये, नियमित वेतन भुगतान मद में 424 करोड़ रुपये और उन्नत वेतनमान मद में 110 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे सुशील कुमार मोदी ने  5000-8000 और 5500-9000 वाले वेतनमान में 4200 रुपये बतौर ग्रेड पे का भुगतान करने की बात कही है।

मालूम हो कि राज्य सरकार ने 23 दिसंबर को जब छठे वेतन आयोग के क्रियान्वयन की घोषणा की थी, तो इन दोनों वेतनमानों के लिए 3600 रुपये बतौर ग्रेड पे देने की बात कही थी। जाहिर सी बात है कि अब यह बढ़कर केंद्रीय वेतनमान के मुताबिक 4200 रुपये हो गया है।

उन्होंने बताया कि जब पांचवे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जा रही थी, तो उस समय के वित्त मंत्री ने उसे सैद्धांतिक तौर पर 1 जनवरी 1996 से और वास्तविक लाभ अप्रैल 1997 से लागू किया था। इसी तरह की प्रणाली मौजूदा सरकार भी उठा रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर न जाएं, क्योंकि सरकार उनकी मांगों को लेकर काफी संवेदनशील है।

सरकार ने कर्मचारियों से अपील की है कि राज्य की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक है और पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ ने तो राज्य के अर्थ तंत्र की कमर तोड़ दी है, इसलिए वे इन बातों का ध्यान रखकर ही कोई कदम उठाएं।

मालूम हो कि राज्य के कर्मचारियों ने यह धमकी दी थी कि अगर सरकार उनकी मांग पर गौर नहीं करती है, तो वे  6 जनवरी से टॉर्चलाइट विरोध प्रदर्शन और 7 जनवरी से संपूर्ण हड़ताल पर चले जाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य सरकार अब कुछ मदों में कर वृद्धि कर सकती है।

First Published - January 6, 2009 | 8:42 PM IST

संबंधित पोस्ट