facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

बंगाल को 63,961 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

Last Updated- December 05, 2022 | 11:04 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार ने 2007 के दौरान देश के प्रमुख औद्योगिक राज्यो में आए कुल निवेश प्रस्तावों में 7.7 फीसदी हिस्सा अपने राज्य में आकर्षित करने में सफलता हासिल की है।


ये प्रस्ताव औद्योगिक उद्यमी समझौतों के जरिए आए हैं। उद्योग महानिदेशालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल को 2007 में 63,961 करोड़ रुपये के 226 प्रस्ताव प्राप्त हुए जो गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड द्वारा आकर्षित कुल निवेश प्रस्ताव का 7.7 फीसदी है।


उद्योग महानिदेशालय के उप निदेशक टीके दासगुप्ता ने बताया ‘ इस निवेश से कुल अतिरिक्त 1.17 लाख रोजगारों का सृजन होने की संभावना है। इस दौरान  ज्यादातर निवेश प्रस्ताव लोहा और इस्पात क्षेत्र से आए हैं। कुल निवेश में इनकी हिस्सेदारी 46.64 प्रतिशत है। इस बाद 17,714 करोड़ रुपये निवेश के साथ बिजली क्षेत्र की 27.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


इस साल राज्य को 2,190 करोड़ रुपये मूल्य के 15 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और नए उद्योगों की स्थापना से राज्य में रोगजार के 6512 नए मौके तैयार होने का अनुमान है। इस दौरान आटो मोबाइल और आटो कलपुर्जा क्षेत्र में भी निवेश काफी निवेश आएगा। इसमें से ज्यादातर निवेश टाटा मोटर्स की सिंगुर स्थित छोटी कार परियोजना के लिए आया है।


इसके अलावा जिन क्षेत्रों ने निवेश जुटाने में कामयाबी हासिल की है उनमें खाद्य प्रसंस्करण (339 करोड़ रुपये), जूट और टेक्सटाइल (338 करोड़ रुपये), रसायन (1960 करोड़ रुपये), इंजीनियरिंग (296 करोड़ रुपये), रिफाइनरी (5941 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

First Published - April 23, 2008 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट