facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

काना-फूसी

Last Updated- December 05, 2022 | 9:41 PM IST

यू-टर्न!


कांग्रेस पार्टी की मीडिया कमिटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली ने होगेनाकल परियोजना के संदर्भ में पार्टी का मजबूत पक्ष रखने की कोशिश की। उन्होंने बेंगलुरु प्रेस कॉन्फंरेस के दौरान यह बयान दे डाला कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि ने सोनिया गांधी के दबाव में आकर ही इस विवादास्पद परियोजना को बंद कराने का फैसला लिया।


करुणानिधि इस बात पर बेहद नाराज हुए और उन्होंने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से फोन से बात की। इसके बाद जल्दबाजी में मोइली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने अपनी ओर से यह सफाई दी कि होगेनाकल परियोजना को रोकने का फै सला डॉ. करुणानिधि का ही था। करुणानिधि की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने उनके इस कदम को काफी सराहा है।


गंगा बनाम हीरो होंडा


मौका था हरिद्वार में हीरो होंडा के तीसरे मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के उद्धाटन का। समारोह में कं पनी की इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने वाले शख्स ने इस पवित्र स्थान और कंपनी के उत्पाद के बीच के रिश्ते के बारे में बताने का फैसला किया।  उसक ी कुछ बानगी देखिए।


गंगा भारतीय संस्कृति और सभ्यता की जीवनरेखा है। हीरो होंडा भी भारत में रोजमर्रा सफर करने वालों के लिए जीवनरेखा जैसी ही है। गंगा नदी पवित्रता, निरंतरता और आध्यात्मिकता की प्रतीक है। हीरो होंडा कंपनी पारदर्शिता और मूल्यों का भी बेहद ख्याल रखती है। गंगा आम लोगों के लिए वरदान है। हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी आम लोगों की सवारी है।


गंगा आपकी परेशानियों को दूर कर देती है। हीरो होंडा कं पनी की बाइक भी रोजगार देने के अलावा पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती। यह बाइक गंगा की तरह बेहतर माहौल की गुंजाइश भी बना देती है। जैसे गंगा कई लोगों का पालन-पोषण करती है, उसी तरह हीरो होंडा का नया संयत्र भी कई लोगों को आजीविका देगा।

First Published - April 15, 2008 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट