facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

जोखिम के कारक

Last Updated- December 15, 2022 | 4:54 AM IST

मानक सूचकांकों में हालिया गिरावट के बाद से 40 प्रतिशत तक का सुधार आया है लेकिन भारतीय शेयर बाजार से दीर्घावधि के प्रतिफल अभी भी कमजोर बने हुए हैं। इस समाचार पत्र में प्रकाशित विभिन्न परिसंपत्ति वर्ग का विश्लेषण बताता है कि निफ्टी 50 कुल प्रतिफल सूचकांक जिसमें लाभांश शामिल हैं, वह बीते 10 वर्ष में 9.35 प्रतिशत वार्षिक की दर से बढ़ा। बीते पांच वर्ष में यह प्रतिफल 7 फीसदी से भी कम रहा जो सावधि जमा, भविष्य निधि, 10 वर्ष के सरकारी बॉन्ड और सोने पर मिलने वाले प्रतिफल से भी कम रहा है। इसके परिणामस्वरूप अधिकांश इक्विटी म्युचुअल फंड आदि ने भी कमजोर प्रतिफल दिया। 10 वर्ष के परिदृश्य में इक्विटी पर प्रतिफल अन्य परिसंपत्तियों की तुलना में मामूली बेहतर रहा लेकिन इतना नहीं कि इसमें शामिल जोखिम की भरपाई कर सके।
इसके बावजूद लोगों को ऋण प्रपत्र पर कमजोर प्रतिफल के कारण शेयर बाजारों का रुख करना पड़ रहा है और अमेरिका सहित कई देशों में नरम मौद्रिक नीतियों के कारण अत्यधिक नकदी से भी ऐसी स्थिति बनी। हमेशा की तरह अधिकांश निवेश चुनिंदा शेयरों में हो रहा है। ये वे शेयर हैं जो मानक शेयर बाजार में पहले से भी अधिक दबदबा रखते हैं। ऐसे में मौजूदा तेजी का आधार बहुत व्यापक नहीं है। इसकी प्रमुख वजह बीते एक दशक में कॉर्पोरेट जगत का कमजोर प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा पूंजी आधारित परियोजनाओं में उच्च गतिशीलता और ब्याज कवर हटने के कारण बैलेंस शीट संकट उत्पन्न होने से भी ऐसा हुआ। इसका असर कई कंपनियों पर पड़ा। आंकड़े बताते हैं कि ब्याज कवरेज अनुपात में भी सुधार नहीं हुआ है। कमजोर प्रदर्शन के कारण ऐसा होना अनुमानित है। सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय फर्म को छोड़ दिया जाए तो करीब 1,000 से अधिक कंपनियों के कॉर्पोरेट नतीजों का जनवरी से मार्च तिमाही का इस अखबार द्वारा किया गया विश्लेषण बताता है कि बीती 24 तिमाहियों में पहली बार संयुक्त कर पूर्व नुकसान हुआ। इसे ऐसे परिदृश्य के रूप में देखा जा सकता है जो गुजर जाएगा लेकिन एक बार ऋण स्थगन की अवधि समाप्त होने के बाद देनदारी में चूक के मामले नए सिरे से सामने आ सकते हैं। इसलिए भी क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था सही स्थिति में नहीं है और खपत कमजोर होने के कारण निवेश के भी कमजोर बने रहने की आशंका है। कुल मिलाकर पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है।
कभी न कभी राजकीय प्रोत्साहन भी समाप्त हो जाएगा क्योंकि कर राजस्व में कमी बरकरार रहेगी। यदि सकल घरेलू उत्पाद 2021-22 में स्थिर मूल्य पर 2019-20 के समान बना रहता है (इस वर्ष 5 फीसदी गिरावट के बाद अगले वर्ष सुधार) तो कह सकते हैं कि कोविड-19 के कारण देश को दो वर्ष का नुकसान हुआ। इसका सीधा असर कारोबारी आय पर पड़ेगा। यह अपेक्षा करनी चाहिए कि बाजार कभी न कभी इस रुझान को दर्शाएगा और शेयर बाजार की कमजोरी और लंबी खिंचेगी। संभव है कि शेयर बाजार मौजूदा स्तर से ऊपर जाएं क्योंकि वित्तीय तंत्र में नकदी की स्थिति बेहतर है।
हालांकि इससे मूल्यांकन और खिंचेगा और जोखिम बढ़ेगा। इस संदर्भ में खुदरा निवेशकों की शेयर बाजार में सीधी भागीदारी का अचानक बढऩा चिंतित करने वाला है। छोटे निवेशक बाजार के गणित को ठीक से नहीं समझते हैं और वे नकदी संचालित तेजी में गलत जगह फंस सकते हैं। एक स्थायी तेजी जो लंबे समय में प्रतिफल में सुधार करे, उसके लिए आय समर्थन की आवश्यकता होती है। परंतु फिलहाल वह नदारद नजर आ रहा है।

First Published - July 13, 2020 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट