facebookmetapixel
₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्नKSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाहदिसंबर में भारत का फ्लैश PMI घटकर 58.9 पर, फरवरी के बाद सबसे धीमी ग्रोथरुपया पहली बार 91 के पार, महज 5 सेशन में 1% टूटा; डॉलर के मुकाबले लगातार क्यों टूट रही भारतीय करेंसीइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवा

कपास का वै​श्विक संकट

Last Updated- December 11, 2022 | 4:23 PM IST

मौसम की मार के कारण कपास उत्पादन में आई तेज गिरावट और उसकी वजह से लगभग सभी कपास उत्पादक देशों में कीमतों में हुए इजाफे ने दुनिया भर में कपड़ा क्षेत्र को गंभीर संकट में डाल दिया है। अ​धिकांश देशों में कपास की कीमतें बीते एक वर्ष में 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ी हैं और इस समय ये बीते एक दशक के उच्चतम स्तर पर हैं। भारत में कीमतें बीते एक वर्ष में दोगुनी से अ​धिक हो चुकी हैं। यही वजह है कि कपड़ा उद्योग की अनेक इकाइयों को अपने परिचालन में कटौती करनी पड़ी या उत्पादन पूरी तरह बंद करना पड़ा। ऐसा तब हुआ जब आयात शुल्क माफ किया गया है तथा कपास का आयात बढ़ाने के लिए अन्य किस्म की रियायतें भी दी गई हैं। उत्पादन की ऊंची लागत और कई देशों में आ​र्थिक मंदी के कारण वस्त्रों की मांग में कमी ने कपड़ा उद्योग के सभी हिस्सेदारों के मार्जिन को प्रभावित किया है। इसमें धागा उत्पादकों से लेकर वस्त्र निर्माता और निर्यातक तक सभी शामिल हैं। कई कपड़ा मिलों को कपास के धागे में रेयान या पॉलिएस्टर जैसी चीजें मिलानी पड़ रही हैं ताकि कपास पर निर्भरता कम की जा सके और लागत में कटौती की जा सके। 
दुनिया के कई हिस्सों में असामान्य मौसम जिसमें सूखा और लू शामिल हैं, ने कपास के उत्पादन पर बुरा असर डाला है। इससे आपूर्ति का भारी संकट उत्पन्न हो गया है। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत और पाकिस्तान जैसे कुछ देशों में तो गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। 40 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया के सबसे बड़े कपास निर्यातक देश अमेरिका में कपास के उत्पादन में 28 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है और इस महीने शुरू हो रहे नये मौसम में यहां उत्पादन 2010 के बाद के न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है। कपास का पूर्व भंडार भी ऐतिहासिक रूप से कम स्तर पर है। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कपास निर्यातक ब्राजील भी वर्षा की भारी कमी और उच्च तापमान से जूझ रहा है। इसके चलते वहां फसल उत्पादन में 30 फीसदी कमी आ सकती है। चीन कपास का एक अन्य बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है और वह भी सूखे से जूझ रहा है। ऐसे में वहां भी आने वाली कपास की फसल कमजोर होने की आशंका है।

भारत दुनिया के प्रमुख कपास उत्पादक देशों में शामिल है और यहां भी कपास की फसल संतोषजनक नहीं है। ऊंची कीमतों की वजह से कपास का रकबा जरूर 5 फीसदी बढ़ा है लेकिन उत्तर में कीटों के प्रकोप तथा दक्षिण में भारी बारिश के कारण उत्पादन प्रभावित हो सकता है। देश के सबसे बड़े कपड़ा केंद्रों में से एक तमिलनाडु में कई कताई संयंत्र, पावरलूम और वस्त्र निर्माण उपक्रम पहले ही बंद हो चुके हैं और इस महीने के अंत तक कई अन्य संयंत्र बंद हो सकते हैं। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात की मिलों के भी बंद होने की आशंका है।
दुनिया भर में कपास और कपड़ा क्षेत्र की मु​श्किलों की एक वजह यह है कि यह फसल मौसम को लेकर अत्य​धिक संवेदनशील है और हाल के दिनों में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम बहुत अनि​श्चित हो गया है। अधिकांश देशों में इस समय जो कपास उगाया जा रहा है उसे प्रमुख रूप से फसल की उपज बढ़ाने तथा कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए तैयार किया गया है। ये जलवायु परिवर्तन से सुर​क्षित नहीं हैं। भारत की कपास क्रांति भी पूरी तरह बीटी-कॉटन हाइब्रिड पर निर्भर रही है जो बॉलवर्म जैसे कीटों के हमले से तो बच सकती है लेकिन प्रतिकूल मौसम से बचाव शायद ही उपलब्ध हो। दुनिया भर के शोधकर्ताओं को अब इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि कैसे बिना उपज क्षमता और गुणवत्ता को प्रभावित किए बदलते मौसम के अनुकूल फसल तैयार की जा सके। 

First Published - August 23, 2022 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट