facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

सोच विचार कर भरें जिम्मेदार पद

Last Updated- December 07, 2022 | 6:04 AM IST

लंबे समय से प्रशासनिक कार्यों से जुड़े हुए लोगों को कई बार यह समझ में नहीं आता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र और संगठन होते हैं जहां शीर्ष पदों पर अधिकारियों को बिठाने के लिए काफी सोच विचार की जरूरत होती है।


अक्सर जिम्मेदार और ऊंचे ओहदों पर ऐसे लोगों को नियुक्त कर दिया जाता है जिनकी नौकरी को कुछ ही समय बचा होता है। प्रशासनिक इकाइयों में भी कई बार ऐसा देखा गया है कि सरकार ने सचिव स्तर के पदों पर ऐसे लोगों को बिठा दिया है जिन्हें कुछ ही महीनों बाद सेवानिवृत्त होना होता है।

ऐसे लोग अक्सर अपनी सेवानिवृत्ति से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने में ही जुटे हुए होते हैं। उस अवधि में ये अपने पेंशन के कागजात तैयार करने में ही काफी मशगूल होते हैं। इस लिहाज से यह फैसला स्वागत योग्य है जिसमें कहा गया है कि ऐसे लोग जिनकी नौकरी में दो साल से कम का समय बचा हो, उन्हें सचिव स्तर के पदों पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।

विदेश सचिव और कैबिनेट सचिव जैसे महत्वपूर्ण ओहदों पर भी नियुक्त लोगों के लिए अब अनिवार्य हो गया है कि वह एक तय अवधि तक उस पद पर सेवाएं देते रहें। इस फैसले से कम से कम यह फायदा तो होगा कि इन पदों पर नियुक्त लोगों को इस पद की जिम्मेदारियों को समझने का मौका मिलेगा और वे कुछ ठोस कार्यों को पूरा कर पाएंगे। ये फैसले सराहनीय तो हैं, पर ये उच्चतम न्यायालय पर लागू नहीं होते जहां कुछेक महीनों में ही मुख्य न्यायाधीशों के चेहरे बदलते रहते हैं।

उदाहरण के लिए पिछले कई महीनों से विद्युत नियामक के अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी थी और अभी हाल ही में इस पद को भरा गया है- वह भी तब जब कि देश में बिजली की समस्या विकराल रूप लेती जा रही थी। कुछ ऐसा ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष पद को लेकर भी हुआ था। आखिरी समय तक यह साफ नहीं था कि सेबी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किस व्यक्ति को सौंपी जाएगी और इससे बोर्ड के अंदर ऊहापोह की स्थिति थी।

हालांकि, रक्षा क्षेत्र में स्थितियां इससे कुछ इतर हैं जहां सेना प्रमुख के सेवानिवृत्ति के कुछ हफ्ते पहले ही सरकार को यह बताना पड़ता है कि पद की अगली बागडोर किसके हाथों में होगी। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर इसी वर्ष सितंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यानी इस कुर्सी के खाली होने में लगभग 80 दिन बाकी हैं, फिर अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं है कि आरबीआई के गवर्नर का पदभार आगे कौन ग्रहण करेगा।

जो व्यक्ति इस पद पर बैठेगा उसे इतना समय भी नहीं दिया जाएगा कि वह काम शुरू करने के पहले पद की जिम्मेदारियों को समझे। अगर आरबीआई का ही कोई व्यक्ति इस पद पर काबिज होता है तो शायद उसे माहौल से वाकिफ होने में समय नहीं लगेगा, पर ऐसा होगा यह जरूरी तो नहीं है। ऐसे समय में जब आर्थिक प्रबंधन महत्वपूर्ण और जटिल होता जा रहा है, निश्चित तौर पर सरकार को नियुक्तियों के पहले और अधिक तैयार करने की जरूरत होगी।

First Published - June 18, 2008 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट