facebookmetapixel
ग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लान

रेलवे ने बढ़ाया किराया, लेकिन इससे क्या बदलेगा उसका भविष्य?

2020 के बाद पहली बार हुई मामूली बढ़ोतरी से रेलवे को 700 करोड़ की उम्मीद, लेकिन असली सुधार के लिए चाहिए रणनीति और निवेश

Last Updated- July 01, 2025 | 3:38 PM IST

भारतीय रेलवे ने जुलाई से यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 2020 के बाद पहली बार और 2013 के बाद की सबसे कम दर की बढ़ोतरी मानी जा रही है। इसमें एसी कोच के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर क्लास के लिए 1 पैसा और सेकंड क्लास के लिए आधा पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। हालांकि लोकल ट्रेनों और मासिक पास वालों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे रेलवे को अनुमानित रूप से FY26 में 700 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी, जो 92,800 करोड़ रुपए के कुल यात्री राजस्व लक्ष्य की तुलना में बहुत कम है। रेलवे की एक-तिहाई आमदनी यात्री किराए से आती है, लेकिन एसी 3-टियर और चेयर कार को छोड़कर बाकी सेवाओं में घाटा होता है, जिसे माल ढुलाई से होने वाली कमाई से पूरा किया जाता है।

Also Read: GST: 8 साल में टैक्स सिस्टम कितना हुआ सरल और पारदर्शी

हालांकि माल ढुलाई में भी रेलवे की हिस्सेदारी घट रही है — 2007-08 में ये 36% थी, जो 2021-22 में घटकर 26% रह गई। कोयले की ढुलाई अब भी सबसे बड़ा स्रोत है, लेकिन थर्मल पावर प्लांट्स के डी-कार्बनाइजेशन से यह हिस्सा भी खतरे में है। ऐसे में रेलवे को फिनिश्ड मेटल, केमिकल्स और कृषि उत्पादों जैसी हाई-वैल्यू कार्गो की ओर रुख करना होगा। रेलवे नेटवर्क में लंबे समय से पर्याप्त निवेश न होने की वजह से भीड़भाड़ वाले रूट्स पर ट्रैफिक जाम जैसा हाल है, और मालगाड़ियों की औसत रफ्तार कई जगह 30 किलोमीटर प्रति घंटा से भी कम है।

हालांकि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और ‘गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल’ जैसी योजनाओं से सुधार की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन बदलाव की रफ्तार अब भी धीमी है। रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो करीब 98% है, यानी उसकी पूरी कमाई संचालन और रखरखाव में खर्च हो जाती है। ऐसे में किराया बढ़ाना केवल पहला कदम है; असली चुनौती यह तय करने की है कि रेलवे का प्राथमिक लक्ष्य जनसेवा है या लाभ कमाना — और इन्हीं दो के बीच सही संतुलन ही भारतीय रेल को वर्ल्ड-क्लास बना सकेगा।

First Published - July 1, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट