facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

रेलवे ने बढ़ाया किराया, लेकिन इससे क्या बदलेगा उसका भविष्य?

2020 के बाद पहली बार हुई मामूली बढ़ोतरी से रेलवे को 700 करोड़ की उम्मीद, लेकिन असली सुधार के लिए चाहिए रणनीति और निवेश

Last Updated- July 01, 2025 | 3:38 PM IST

भारतीय रेलवे ने जुलाई से यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 2020 के बाद पहली बार और 2013 के बाद की सबसे कम दर की बढ़ोतरी मानी जा रही है। इसमें एसी कोच के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर क्लास के लिए 1 पैसा और सेकंड क्लास के लिए आधा पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। हालांकि लोकल ट्रेनों और मासिक पास वालों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे रेलवे को अनुमानित रूप से FY26 में 700 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी, जो 92,800 करोड़ रुपए के कुल यात्री राजस्व लक्ष्य की तुलना में बहुत कम है। रेलवे की एक-तिहाई आमदनी यात्री किराए से आती है, लेकिन एसी 3-टियर और चेयर कार को छोड़कर बाकी सेवाओं में घाटा होता है, जिसे माल ढुलाई से होने वाली कमाई से पूरा किया जाता है।

Also Read: GST: 8 साल में टैक्स सिस्टम कितना हुआ सरल और पारदर्शी

हालांकि माल ढुलाई में भी रेलवे की हिस्सेदारी घट रही है — 2007-08 में ये 36% थी, जो 2021-22 में घटकर 26% रह गई। कोयले की ढुलाई अब भी सबसे बड़ा स्रोत है, लेकिन थर्मल पावर प्लांट्स के डी-कार्बनाइजेशन से यह हिस्सा भी खतरे में है। ऐसे में रेलवे को फिनिश्ड मेटल, केमिकल्स और कृषि उत्पादों जैसी हाई-वैल्यू कार्गो की ओर रुख करना होगा। रेलवे नेटवर्क में लंबे समय से पर्याप्त निवेश न होने की वजह से भीड़भाड़ वाले रूट्स पर ट्रैफिक जाम जैसा हाल है, और मालगाड़ियों की औसत रफ्तार कई जगह 30 किलोमीटर प्रति घंटा से भी कम है।

हालांकि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और ‘गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल’ जैसी योजनाओं से सुधार की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन बदलाव की रफ्तार अब भी धीमी है। रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो करीब 98% है, यानी उसकी पूरी कमाई संचालन और रखरखाव में खर्च हो जाती है। ऐसे में किराया बढ़ाना केवल पहला कदम है; असली चुनौती यह तय करने की है कि रेलवे का प्राथमिक लक्ष्य जनसेवा है या लाभ कमाना — और इन्हीं दो के बीच सही संतुलन ही भारतीय रेल को वर्ल्ड-क्लास बना सकेगा।

First Published - July 1, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट