जुलाई में रिकॉर्ड निवेश हासिल करने के बाद भले ही अगस्त में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनफ्लो 22% घटकर 33,430 करोड़ रुपये रह गया। लेकिन इस दौरान, आठ इक्विटी म्युचुअल फंड्स में जमकर पैसा बरसा। इन आठ इक्विटी म्युचुअल फंड्स के डायरेक्ट प्लान में से हर एक स्कीम को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश मिला। यह इन फंड्स पर निवेशकों के मजबूत भरोसे का संकेत है।