“सरकार की नजर अब और भी तेज हो गई है… टैक्स चोरी करने वालों की नींद उड़ गई है। Income Tax विभाग ने एक बार फिर करोड़ों की काली कमाई का खुलासा किया है – और ये आंकड़ा आपको चौंका देगा!” साल 2024-25 में इनकम टैक्स (I-T) विभाग ने देशभर में 465 सर्वे ऑपरेशन चलाए। इन सर्वे के दौरान ₹30,444 करोड़ की अघोषित आय यानी ब्लैक मनी का पता चला। ये जानकारी राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी।