सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में 47 फीसदी तक की भारी कटौती की है। यह बदलाव X के तीनों बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ पर लागू होगा। अब यूजर्स को बेसिक प्लान सिर्फ 170 रुपये प्रति माह में मिलेगा, जबकि प्रीमियम प्लान 470 रुपये और प्रीमियम+ प्लान 3,000 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा। कंपनी का यह फैसला भारत जैसे बड़े इंटरनेट मार्केट में X की पहुंच को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
ईलॉन मस्क की अगुवाई वाली सोशल मीडिया कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब उनकी दूसरी कंपनी xAI ने हाल ही में अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Grok 4 लॉन्च किया है। मार्च 2025 में xAI ने X को 33 अरब डॉलर की स्टॉक डील में खरीद लिया था। इस कटौती से भारतीय यूजर्स को न केवल सस्ते दामों पर प्रीमियम फीचर्स का लाभ मिलेगा, बल्कि कंपनी को सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
X का बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है। पहले इस प्लान की कीमत 244 रुपये प्रति माह थी, जो अब घटकर 170 रुपये प्रति माह हो गई है। यानी इसमें करीब 30 फीसदी की कटौती की गई है। अगर कोई यूजर सालाना प्लान लेना चाहता है, तो उसे 2,591 रुपये की जगह अब केवल 1,700 रुपये चुकाने होंगे। यह बदलाव वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लागू है, जिसका मतलब है कि चाहे आप X को अपने फोन पर इस्तेमाल करें या कंप्यूटर पर, बेसिक प्लान की कीमत एकसमान रहेगी।
बता दें कि बेसिक प्लान में X यूजर्स को कई उपयोगी फीचर्स मिलते हैं, जो सामान्य अनुभव को बेहतर बनाते हैं। इसमें पोस्ट को एडिट करने की सुविधा दी जाती है, जिससे यूजर्स अपनी पोस्ट में बाद में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा, लंबे वीडियो अपलोड करने, रिप्लाई में प्राथमिकता पाने और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग जैसे फीचर्स भी इस प्लान का हिस्सा हैं। हालांकि, इस प्लान में ब्लू टिक या कुछ एडवांस्ड फीचर्स नहीं मिलते, लेकिन आम यूजर्स के लिए यह एक किफायती विकल्प है।
Also Read: ‘मस्क ही हैं Tesla के असली ड्राइवर’—बोर्ड ने कहा, CEO बदलने का कोई इरादा नहीं
X का प्रीमियम प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो अपने सोशल मीडिया अनुभव को और बेहतर करना चाहते हैं। इस प्लान की कीमत में भी भारी कटौती देखने को मिली है। मोबाइल ऐप पर प्रीमियम प्लान की मासिक कीमत पहले 900 रुपये थी, जो अब घटकर 470 रुपये हो गई है। यानी करीब 47 फीसदी की कमी। वेब यूजर्स के लिए यह प्लान पहले 650 रुपये प्रति माह था, जो अब 427 रुपये प्रति माह हो गया है। सालाना प्लान की बात करें तो यह 6,800 रुपये से घटकर 4,272 रुपये हो गया है।
प्रीमियम प्लान में यूजर्स को बेसिक प्लान के सभी फीचर्स तो मिलते ही हैं, साथ ही कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं। इनमें सबसे खास है ब्लू टिक, जो यूजर्स के नाम या ID के साथ दिखाई देता है। इसके अलावा, इस प्लान में X Pro क्रिएटर टूल्स, एनालिटिक्स, कम ऐड और xAI के Grok AI चैटबॉट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह प्लान खास तौर पर उन क्रिएटर्स के लिए उपयोगी है, जो X पर अपने कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।
X का प्रीमियम+ प्लान सबसे एडवांस्ड और महंगा प्लान है, जो खास तौर पर बिजनेस यूजर्स और उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो प्लेटफॉर्म पर सबसे बेहतर अनुभव चाहते हैं। इस प्लान की कीमत में भी बड़ी कमी की गई है। मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम+ प्लान की मासिक कीमत पहले 5,130 रुपये थी, जो अब 3,000 रुपये हो गई है। वेब यूजर्स के लिए यह कीमत 3,470 रुपये से घटकर 2,570 रुपये प्रति माह हो गई है। सालाना प्लान की कीमत 34,340 रुपये से घटकर 26,400 रुपये हो गई है। हालांकि, iOS यूजर्स के लिए इस प्लान की कीमत अभी भी 5,000 रुपये प्रति माह है, क्योंकि ऐप स्टोर की कमीशन फीस के कारण मोबाइल पर कीमतें थोड़ी ज्यादा रहती हैं।
प्रीमियम+ प्लान में यूजर्स को ऐज फ्री कंटेट मिलता है, यानी उन्हें X पर कोई ऐड नहीं दिखाई देगा। इसके अलावा, इस प्लान में अधिकतम रिप्लाई बूस्ट, लंबे आर्टिकल पोस्ट करने की सुविधा, रीयल-टाइम रडार ट्रेंड टूल और Grok 4 सहित SuperGrok तक पहुंच जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह प्लान उन बिजनेस यूजर्स के लिए है, जो X का इस्तेमाल अपने ब्रांड को बढ़ाने, ज्यादा लोगों तक पहुंचने और प्रोफेशनल टूल्स का उपयोग करने के लिए करते हैं।
Also Read: WhatsApp और Facebook सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी बढ़ी
X की इस कीमत कटौती को कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह भारत जैसे बड़े इंटरनेट मार्केट में अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट है और यहां सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में, सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स के जरिए X ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने प्रीमियम फीचर्स का अनुभव देना चाहता है। साथ ही, कंपनी ऐड्स पर अपनी निर्भरता कम करके सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।
मस्क ने जब ट्विटर को 33 बिलियन डॉलर में खरीदा था, उसके कुछ दिनों बाद फरवरी 2023 में ‘ट्विटर ब्लू’ यानी सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था। बाद में ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गया था। कंपनी इससे पहले प्रीमियम+ प्लान की कीमत दो बार बढ़ा चुकी है। X के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में कटौती मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के नए AI मॉडल Grok 4 के लॉन्च के एक दिन बाद हुई थी।